Wednesday, September 17, 2025

रायगढ़ जिले की 4 सीटों का रिजल्ट: खरसिया से मंत्री उमेश पटेल 22192 वोट से जीते, ओपी चौधरी 37739 वोटों से आगे…

रायगढ़: जिले की 4 विधानसभा सीट लैलूंगा, खरसिया, धरमजयगढ़ और रायगढ़ में काउंटिंग जारी है। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। डाक मतपत्र के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती चल रही है।

जीत की ओर बढ़ रहे रायगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी ओपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भूपेश बघेल और कांग्रेस की माफिया राज को नकार दिया है। प्रदेश में बीजेपी की लहर है। कांग्रेस से जनता से झूठे वादे किए हैं। सीएम का चेहरा प्रदेश के बड़े नेता तय करेंगे।

रायगढ़ बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी का जीत से पहले लगा बधाई का पोस्टर

रायगढ़ बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी का जीत से पहले लगा बधाई का पोस्टर

रायगढ़ बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी का जीत से पहले बधाई का पोस्टर लगाए गए है। काउंटिंग शुरू होने से पहले ही शनिवार देर रात शहर के चौक-चौराहों पर ओपी चौधरी के जीत के पोस्टर लगाए गए हैं।

इन सीट पर ये आगे

सीटमुकाबलाआगे/ पीछे / जीत
लैलूंगासुनीति सत्यानंद राठिया (भाजपा) v/s विद्यावती सिदार (कांग्रेस)विद्यावती सिदार 10000 वोटों से आगे
खरसियामहेश साहू (भाजपा) v/s उमेश पटेल (कांग्रेस)उमेश पटेल 22192 वोट से जीते
धरमजयगढ़हरिश्चंद राठिया (भाजपा) v/s लालजीत सिंह राठिया (कांग्रेस)लालजीत सिंह राठिया 10000 वोटों से जीते
रायगढ़ओपी चौधरी (भाजपा) v/s प्रकाश नायक (कांग्रेस)ओपी चोधरी 37739 वोट से आगे

रायगढ़ में कुल 42 प्रत्याशी मैदान में

रायगढ़ विधानसभा से 19, लैलूंगा विधानसभा सीट से 8, खरसिया विधानसभा सीट से 8, धरमजयगढ़ से 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिले की रायगढ़ विधानसभा सीट अकेली ऐसी सीट है, जहां से 7 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं। 2 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। खरसिया विधानसभा क्षेत्र हाईप्रोफाइल सीट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राजभवन में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

                                    रायपुर: राजभवन में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई...

                                    KORBA : गौधाम संचालन हेतु आवेदन 30 सितंबर तक आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में गौधाम संचालन हेतु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories