Tuesday, July 1, 2025

रायपुर की 7 सीटों का रिजल्ट: दूसरा नतीजा आया, धरसींवा से बीजेपी के अनुज शर्मा रिकॉर्ड 45 हजार वोट से जीते…

रायपुर: जिले से 2 नतीजे आ गए हैं। धरसींवा से बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा भी 45 हजार वोट से जीत गए हैं। इससे पहले अभनपुर सीट से बीजेपी के इंद्रकुमार साहू 15 हजार वोट से जीत गए थे। आरंग सीट से कांग्रेस के मंत्री शिव डहरिया भी पीछे चल रहे हैं। धरसींवा में अनुज शर्मा को 31 हजार से ज्यादा वोट की बढ़त है यानी औपचारिक जीत ही बाकी है। रायपुर में राजेश मूणत के घर समेत जगह-जगह जश्न का माहौल शुरू हो गया है।

रायपुर जिले का काउंटिंग अपडेट

  • अभनपुर विधानसभा सीट से भाजपा के इंद्र कुमार साहू 15000 वोटों से जीते
  • धरसींवा से बीजेपी के अनुज शर्मा रिकॉर्ड 45 हजार वोट से जीते
  • आरंग से मंत्री शिव डहरिया 11,373 वोट से पीछे
  • रायपुर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 28,742 वोट से आगे
  • रायपुर ग्रामीण से बीजेपी के मोतीलाल साहू 30,561 वोट से आगे
  • रायपुर उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा 20,251 वोट से आगे
  • रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत 30064 वोट से आगे

                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img