Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: सीपेट कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया राजस्व मंत्री ने

कोरबा: सीपेट कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया राजस्व मंत्री ने

कोरबा 22 अप्रैल 2021 । प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल कल ग्राम स्याहीमुड़ी में बनाए गए सीपेट में अस्थाई तौर पर कोविड अस्पताल के संचालन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। सीपेट कोविड अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के विषय पर चिकित्सा कर्मियों से विस्तार से जानकारी ली। मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए इसके लिए राजस्व मंत्री ने संबंधित डाॅक्टरों को समुचित ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।उल्लेखनीय है कि कोरबा में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राजस्व मंत्री बराबर नजर बनाए हुए हैं और वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के लिए संबंधित अधिकारियों से लगातार चर्चा करते रहते हैं। इसी तारतम्य में विगत 18 अप्रैल को कोरबा के प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा आहूत की गई थी। उक्त बैठक में कोरबा में तेेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम, संक्रमित मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और तत्काल किन-किन सुविधाओं को बढ़ाए जाने की आवश्यकता प्रतीत हो रही जैसे विषयों पर भी संबंधित अधिकारियों से विस्तार में चर्चा की गई थी। इसी कड़ी में स्याहीमुड़ी स्थित सीपेट में पाईपलाईन के माध्यम से 250 बिस्तरों को आक्सीजनयुक्त बनाए जाने हेतु राजस्व मंत्री द्वारा युद्धस्तर पर कार्य कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए थे। प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंत्री श्री अग्रवाल को जानकारी दी थी कि 250 बिस्तरों को आॅक्सीजनयुक्त करने का कार्य आरंभ हो चुका है। किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के पश्चात् मंत्री श्री अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए और कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भली भांति सम्पूर्ण प्रक्रिया का परीक्षण कर लिया जाना चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की शिकायत न रहे। सीपेट कोविड अस्पताल के प्रभारी डाॅ. रूद्रपाल सिंह ने राजस्व मंत्री को बताया कि वर्तमान समय में इस केन्द्र में लगभग 20 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की सुविधा है जिसे सिलेण्डर के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। राजस्व मंत्री को भरोसा दिलाया गया है कि आगामी शनिवार शाम तक एक यूनिट पूर्ण रूप से संचालन योग्य हो जाएगी और मरीजों की सुविधा के लिए उपयोग में लायी जा सकेगी। इस एक यूनिट में लगभग 96 बेड होंगे। युद्धस्तर पर किए जा रहे शेष कार्य भी अतिशीघ्र ही पूरे कर लिए जाएंगे और जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा। 
यहां बताना लाजिमी होगा कि विगत बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर मंत्री अग्रवाल ने कोरोना संक्रमित मरीजों और यथावश्यकता गंभीर और अतिगंभीर प्रकृति के मरीजों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहने की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया था। राजस्व मंत्री ने यथावश्यकता मरीजों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उनके स्वयं के विधायक निधि और डीएमएफ कोष से धन उपलब्ध कराने की बात भी कही थी। जयसिंह अग्रवाल ने इस बात पर विशेष बल दिया था कि स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में किसी मरीज को अन्यत्र न भटकना पड़े। अधिकारियों ने राजस्व मंत्री को अवगत कराया कि 10 नग वेंटिलेटर और 25 नग एन.आईवी की आपूर्ति अतिशीध्र कोरबा में होनेवाली है। कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य हेतु राजस्व मंत्री का यह प्रयास है कि उपर्युक्त सुविधाओं के अभाव में किसी मरीज को दम न तोड़ना पड़े। राजस्व मंत्री को बताया गया कि सी.एस.ई.बी. पश्चिम स्थित जूनियर क्लब को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्थाई तौर पर 39 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है जिसमें 33 बिस्तर सामान्य प्रकृति के मरीजों के लिए होंगे और 6 बिस्तर ऑक्सीजन सुविधायुक्त होंगे। अधिकारियों ने मंत्री श्री अग्रवाल को अवगत कराया कि न्यू कोरबा अस्पताल द्वारा 3 नग नए वेंटिलेटर खरीदे गए हैं जिसकी उपलब्धता से कोरबा के मरीजों को बहुत बड़ी राहत मिल सकेगी। राजस्व मंत्री ने कोरबा के कोरोना संक्रमित मरीजों को यथाशीध्र राहत मिल सके इसके लिए हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। श्री अग्रवाल का प्रयास है कि इस संक्रमण काल में आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों का लाभ क्षेत्र के नागरिकों को यथाशीध्र मिलने लगे ताकि उनके जीवन की रक्षा हो सके।सीपेट कोविड सेंटर का निरीक्षण करने गए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुन्दर सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular