तिरुवनंतपुरम: केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे साजिश रच रहे हैं और लोगों को भेज रहे हैं। आरिफ मोहम्मद ने पुलिस पर भी राज्य सरकार की असंवैधानिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया।
दरअसल, सोमवार को आरिफ मोहम्मद खान दिल्ली जाने के लिए तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के लिए निकले थे। एयरपोर्ट के रास्ते में ही उनके काफिले पर हमला हुआ। इस हमले का आरोप सत्ताधारी CPI(M) के स्टूडेंट विंग SFI (स्टूडेंट विंग ऑफ इंडिया) पर लगाया गया था। इसी हमले को लेकर गवर्नर ने कहा कि आज राजधानी की सड़कों पर गुंडों का राज हो गया है।
अपनी कार पर हमले के बाद आरिफ मोहम्मद ने मीडिया से बात की।
आरिफ मोहम्मद बोले- पुलिस को पहले से सब पता था
आरिफ मोहम्मद ने सोमवार शाम को बताया, ‘जब मैं एयरपोर्ट के लिए जा रहा था, तो वे लोग मेरी कार के सामने आए। उन्होंने दोनों तरफ से मेरी कार को टक्कर मारी। मैं नीचे उतर गया। क्या पुलिस ऐसे किसी को मुख्यमंत्री की कार के पास आने देती?’
‘पुलिस को सब पहले से पता था, लेकिन जब CM ही उसे आदेश दे रहे हों तो पुलिस क्या करेगी। जब मैं अपनी कार से उतरा तो वे सब अपनी जीप में बैठकर भाग गए। राज्य में संविधान खत्म हो रहा है। हम संविधान व्यवस्था का यूं ध्वस्त होने नहीं दे सकते हैं।’
आरिफ मोहम्मद खान 6 सितंबर 2019 से केरल के गवर्नर हैं।
खान बोले- मुझे डराने की कोशिश की जा रही है
आरिफ मोहम्मद बोले, ‘जब मैं गुंडों के सामने अपनी कार से उतरा, तो वे क्यों भाग गए? वे मुझे क्यों निशाना बना रहे हैं? इसलिए क्योंकि मैं उनकी हरकतों के आगे झुक नहीं रहा हूं, इसलिए वे मुझे डराने की कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन मैं चीजों को हल्के में लेने वाला इंसान नहीं हूं।’
आरिफ मोहम्मद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है SFI
आरिफ मोहम्मद खान पर वाम दलों के स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन SFI ने आरोप लगाया है कि स्टेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट पर RSS से जुड़े लोगों को अपाइंट किया जा रहा है। ये अपॉइंटमेंट गवर्नर ही कर रहे हैं। इसे लेकर ही SFI प्रोटेस्ट कर रहा है।