Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाजांजगीर-चांपा: कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग... लाखों का सामान जलकर खाक,...

जांजगीर-चांपा: कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग… लाखों का सामान जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट से घटना होने की आशंका

जांजगीर-चांपा: जिले के लायंस चौक के पास स्थित नाइस टेक कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर में अचानक आग लग गई। आग लगने से सेंटर में रखे लगभग 2 लाख रुपए से अधिक के कम्प्यूटर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम लगभग 7 से 7.30 बजे के बीच लायंस चौक के पास स्थित एक बिल्डिंग में राहुल पतकी जो अपना नाइस टेक कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर चलाता है, उसमें आग लग गई। बिल्डिंग से धुआं निकलता हुआ देखकर लोगों को इसके बारे में जानकारी मिली। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी चांपा थाना पुलिस को दी।

दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।

दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।

आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंचीं। जहां आग लगी थी, वह रिहायशी इलाका है। कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर के अंदर आग की लपटें तेज थीं। कड़ी मशक्कत से करीब एक घंटे बाद दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

नाइस टेक कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर में रखे 4 से 5 कम्प्यूटर और दस्तावेज समेत बाकी सामान जल गया। आग लगने से लगभग 2 लाख रुपए से अधिक के नुकसान की आशंका है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular