Thursday, September 18, 2025

कोरबा: विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कृषि विभाग द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…

  • कार्यशाला में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से समस्त कृषकों को शत् प्रतिशत लाभांवित करने का रखा गया लक्ष्य

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा राष्ट्रव्यापी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कृषि विभाग द्वारा कार्यालय उप संचालक कृषि श्री अजय कुमार अनंत की अध्यक्षता में विगत दिवस जिले में नियुक्त विभागीय नोडल अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारीगण का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उप संचालक कृषि द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जनजागरुकता हेतु जागरूकता वाहन नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा। जिसमें शासन की समस्त योजनाआंे एवं उससे लाभांवित हितग्राहियांे से चर्चा किया जाएगा। इसी प्रकार ”मेरी कहानी मेरी जुबानी” के अन्तर्गत लाभार्थियों द्वारा योजना के लाभ के बारे में उनके अनुभव बताने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से 5 लाभार्थियों की पहचान कर उसका स्क्रिप्ट तैयार कर ऑनलाइन पोर्टल में जानकारी दर्ज किया जाएगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाआंे का ग्राम के समस्त कृषकों को शत् प्रतिशत लाभांवित करने का लक्ष्य रखा गया है। जो कृषक अब-तक योजना के लाभ से वंचित है उन कृषकों को कार्यक्रम स्थल में योजना हेतु ऑन स्पॉट पंजीयन किया जाएगा।

कार्यशाला में जिला अधिकारी द्वारा कृषि विभाग के कार्याे के संचालन हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए कार्य योजना तैयार किया गया। कार्यशाला में दोनों अनुविभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं पांचों विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों की उपस्थिति मंें विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं-केसीसी, पीएम किसान योजना, जैविक खेती मिशन, स्वायॅल हेल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, योजनाओं की सफलता की कहानी तैयार करने के लिए निर्देशानुसार कार्य करने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्राम स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को उनके कार्यो के संबंध में विस्तृत रूप से निर्देशित किया गया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories