Tuesday, September 16, 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र… रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष चुने गए, CM साय और नेता प्रतिपक्ष महंत आसंदी तक लेकर पहुंचे

रायपुर: रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है। वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सीएम साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत उन्हें आसंदी तक लेकर पहुंचे। इस दौरान महंत ने कहा आप जहां बैठे हैं वो मेरा अतीत है। सीएम विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा ने भूपेश बघेल, विक्रम उसेंडी, धरमजीत सिंह, लखेश्वर बघेल, दलेश्चर साहू छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। लैलूंगा से कांग्रेस की विधायक विद्यावती सिदार ने संस्कृत में शपथ ली है।

विधानसभा अपडेट्स

अब तक 40 विधायकों ने शपथ ली

रेणुका सिंह सरूता, भरतपुर सोनहत

श्यामबिहारी जायसवाल, मनेंद्रगढ़

भैयालाल रजवाड़े, बैकुंठपुर

भूलनसिंह मराबी, प्रेमनगर

लक्ष्मी रजवाड़े, भटगांव

शकुंतला सिंह पोर्ते, प्रतापपुर

उदेश्वरी पैकरा, सामरी

प्रबोध मिंज, लुण्ड्रा

राजेश अग्रवाल, अंबिकापुर

रामकुमार टोप्पो, सीतापुर

रायमुनी भगत, जशपुर

गोमती साय, पत्थलगांव

विद्यावती सिदार, लैलूंगा

ओपी चौधरी, रायगढ़

उत्तरी गणपत जांगड़े ​​, ​सारंगढ़

उमेश पटेल, खरसिया

लालजीत सिंह राठिया, धर्मजयगढ़

फूलसिंह राठिया, रामपुर

लखनलाल देवांगन, कोरबा

प्रेमचंद पटेल, कटघोरा

तुलेश्वर मरकाम (जीजीपी), पालीतानाखर

प्रणव कुमार मरपच्ची, मरवाही

अटल श्रीवास्तव, कोटा

पुन्नुलाल मोहले, मुंगेली

धरमलाल कौशिक, बिल्हा

अमर अग्रवाल, बिलासपुर

सुशांत शुक्ला बेलतरा

दिलीप लहरिया मस्तूरी

राघवेंद्र कुमार सिंह अकलतरा

ब्यास कश्यप जांजगीर

रामकुमार यादव, चंद्रपुर

बालेश्वर साहू, जैजैपुर

शेषराज हरवंश, पामगढ़

चातुरी नंद सरायपाली

संपत अग्रवाल, बसना

द्वारिकाधीश यादव, खल्लारी

योगेश्वर राजू सिन्हा, महासमुंद

कविता प्राण लहरे, बिलाईगढ़

संदीप साहू, कसडोल

टंकराम वर्मा, बलौदा बाजार

इंद्र साव, भाटापारा

चातुरी नंद, सरायपाली

द्वारकाधीश यादव, खल्लारी

योगेश्वर राजू सिन्हा, महासमुंद

कविता प्राण लहरे, बिलाईगढ़

संदीप साहू, कसडोल

तस्वीरों में देखिए शीतकालीन सत्र..

विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद आसंदी पर बैठे रमन सिंह।

विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद आसंदी पर बैठे रमन सिंह।

रमन सिंह ने शपथ ली।

रमन सिंह ने शपथ ली।

अनुज शर्मा पैदल चलकर विधानसभा पहुंचे थे।

अनुज शर्मा पैदल चलकर विधानसभा पहुंचे थे।

साजा विधायक ईश्वर साहू ने शपथ ली।

साजा विधायक ईश्वर साहू ने शपथ ली।

कवासी लखमा ने शपथ ली।

कवासी लखमा ने शपथ ली।

20 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन, राज्यपाल अपना अभिभाषण देने वाले हैं, जबकि अन्य सरकारी कामकाज भी निपटाए जाएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और अन्य सरकारी कामकाज पर चर्चा होगी। अधिकारियों के मुताबिक विष्णुदेव साय सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट ला सकती है।

कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ विधायक चरण दास महंत को विपक्ष का नेता नियुक्त किया है। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भाजपा के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसने 90 में से 54 सीटें हासिल कीं, जिससे सबसे पुरानी पार्टी 35 सीट पर सिमट गई। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने 1 सीट पर जीत हासिल की।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बिलासपुर में किसी भी अतिशेष शिक्षक की नियम विरूद्ध पदस्थापना नहीं

                                    केवल दो शिक्षकों के प्रकरण जिला-संभागीय स्तरीय समितियों की...

                                    रायपुर : बिहान से अनिता की बदली किस्मत : हॉलर मिल, किराना एवं पत्तल-दोना व्यवसाय से बनी लखपति दीदी

                                    रायपुर: बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले पेंड्रा विकासखंड के...

                                    रायपुर : मंडागाँव में स्टापडेम निर्माण के लिए 2 करोड़ 59 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृतिे

                                    50 हेक्टेयर जमीन को मिलेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories