Wednesday, April 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा न्यूज़: रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए 99079-37660 पर फोन करके...

कोरबा न्यूज़: रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए 99079-37660 पर फोन करके ले सकते हैं जानकारी…जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रैपिड रिस्पांस टीम, होम आइसोलेशन तथा जिला एवं ब्लाक स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम भी सक्रिय

कोरबा 24 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कोविड नियंत्रण और रोकथम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों को त्वरित सहायता दिलाने तथा कोविड-19 संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के उद्देश्य से कोविड-19 कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम जिला एवं ब्लाक स्तरीय स्थापित किए गए हैं, जहां 24 घंटे चलने वाले हेल्पलाइन नंबर कार्यशील है। गंभीर स्वास्थ्य अवस्था वाले कोरोना मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 99079-37660 पर संपर्क करके रेमडेसिविर की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। होम आइसोलेटेड गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। रैपिड रिस्पांस टीम का हेल्पलाइन नंबर 93400-61456, 93400-61443 एवं 93400-61407 है। यह टीम होम आइसोलेटेड गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने मंे मरीज या उनके परिजन से समन्वय कर भर्ती कराने में सहायता करते हैं। जिला स्तरीय आपातकालीन निकित्सा नियंत्रण कक्ष भी स्थातिप किया गया है। आपातकालीन परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति फोन नंबर 93400-61471 पर संपर्क करके सहायता ले सकते हैं।
    कोविड 19 संक्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला कार्यालय में कोविड-19 कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम का नंबर 07759-224608 है। सभी विकासखंडो के तहसील कार्यालय में भी कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। विकासखंड कोरबा के लिए 07759-222620, 91098-67076, 73894-27037, करतला के लिए 07759-279757, कटघोरा के लिए 86022-92045, पाली के लिए 76919-57276, 76919-57261, 76919-57258, 76919-53747, 77489-10227 एवं विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के लिए 93294-44185, 93294-43943 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसी प्रकार नगर निगम कोरबा के मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका हेल्पलाइन नंबर 07759-222820 है। जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी हेल्पलाइन नंबरों पर जिलेवासी संपर्क कर कोविड -19 संबंधित समस्याओं का समाधान और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular