RAIPUR: राजधानी रायपुर में मंत्रालय और अन्य विभागों में सरकारी नौकरी लगवाने के बहाने 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में दो आरोपियों ने 6 लोगों से पैसे वसूले। फिर वे मौका पाकर फरार हो गए।
2-2 लाख वसूले
पीड़ित उनकी बातों पर आ गए। उन्होंने आरोपियों को दो-दो लाख रुपए के हिसाब से 12 लाख रुपए दे दिए। ये पैसे उन्होंने कैश चेक और ऑनलाइन माध्यम से दिया था। करीब 1 साल तक जब उन्होंने नौकरी नहीं लगवाई तो पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ।
SSP के पास पहुंची थी शिकायत
जिसके बाद पूरा मामला SSP ऑफिस पहुंचा। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने फौरन टिकरापारा थाना प्रभारी को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी प्रशांत सोनी, उत्तम नेताम उर्फ विकम नेताम को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्यवाई जारी रही है।