Sunday, January 11, 2026

              CG NEWS: युवक ने की खुदकुशी… सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो-VIDEO पोस्ट करने पर गया था जेल, छत्तीसगढ़ी में लिखा सुसाइड नोट

              जांजगीर चांपा: जिले में युवक ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथ ही युवक में अपने माता पिता के लिए एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कुलीपोटा है।

              मिली जानकारी अनुसार युवक कामेंद्र लहरे उम्र 27 को अक्टूबर में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो फोटो अपलोड करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक कामेद्र लहरे को गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह 19 दिसंबर 2023 को जमानत पर बाहर आया था।

              बलौदाबाजार चला गया था युवक

              इसके बाद से युवक डिप्रेशन में था, जिसके बाद वह अपने दीदी जीजा के यहां रहने सुहेला बलौदाबाजार जिला चला गया। वहां 15 दिन रहने के बाद 7 जनवरी को अपने घर कुलीपोटा आया। 8 जनवरी को रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। सुबह परिजनों ने देखा तो कामेंद्र लहरे फांसी पर लटका मिला।

              जांजगीर चांपा में युवक ने खुदकुशी की।

              जांजगीर चांपा में युवक ने खुदकुशी की।

              माता पिता के नाम युवक ने छोड़ा सुसाइट नोट

              अम्मा पापा मैं आत्महत्या करने के लिए चूहा मार दवाई पूरा खा लेव, फिर भी कुछ नहीं होइस। युवक ने मरने से पहले छत्तीसगढ़ में लिखा कि तुमन से आखरी बार मिले गए रहेव अभी प्रनाम करे। अगर प्रनाम करे रतेव त तुमन समझ जाता, फिर कुछ कदम उठाए कई के मोला माफ कर देबे।

              जांजगीर चांपा के कामेंद्र लहरे की फोटो।

              जांजगीर चांपा के कामेंद्र लहरे की फोटो।

              युवक ने छत्तीसगढ़ी में लिखा सुसाइड नोट

              युवक ने लिखा कि पापा अम्मा मोर जेतका सामान हे मोर सब ल जे जे मन लिही भाची, भाचा, भतीजी, भतीजा बराबर बाट देबे। आखिरी बार सब ला प्रनाम करत हो। बड़े गुड्डू भैया आऊ भाभी ल देखे नई पारेव। मोला जेल तक देखे आए रहिस। मोला माफ कर देबे भैया। येतका बड़े घटना होय हे, तभो ले ये कदम उठात हो। बहुत कुछ लिखे ल रहिस, लेकिन मोर करा ओतका टाइम नई हे। सब कोई ल प्रनाम।

              परिजनों को सौंपा जाएगा शव

              पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories