Thursday, September 18, 2025

CG NEWS: रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा… तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी, बच्चे को मारी टक्कर, पत्नी की मौत; सड़क पर बिलखते रहे परिजन

RAIPUR: राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार पति-पत्नी समेत बच्चा सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरने के बाद ट्रक के पहिए ने पत्नी के सिर को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह सड़क पर बैठकर रोते-बिलखते नजर आ रहे है।

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। मृतिका का पति संतोष कुर्रे बलौदा बाजार का रहने वाला है। वो रोजी-मजदूरी का काम करता है। बुधवार की शाम वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रायपुर से बलौदा बाजार जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर तेज रफ्तार पीछे से आ रही ट्रक में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

नंद कुमारी कुर्रे ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

नंद कुमारी कुर्रे ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

सिर को ट्रक ने कुचला

इस एक्सीडेंट में संतोष और उनका बेटा सड़क से दूर जाकर गिर गया। तो वही 27 साल की पत्नी नंद कुमारी कुर्रे ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचला गया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

दर्दनाक वीडियो आया सामने

इस घटना में बच्चे को भी हल्की चोंटे आई है। घटना के बाद मौके से बच्चें के साथ पिता का रोते हुए वीडियो सामने आया है। ये वीडियो दिल दहला देने वाला जिसमें परिजन रोते-बिलखते नजर आ रहे है।

इस मामले में ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने 112 को फोन कर इसकी सूचना दी। जिसके बाद घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    KORBA : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिला नोडल संस्था, प्राचार्य, औद्योगिक...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : सांस्कृतिक-धार्मिक स्थलों के विकास के लिए डीएमएफ से 2.16 करोड़ स्वीकृत

                                    कनकेश्वर धाम, मां मड़वारानी मंदिर और मां मातिनदाई मंदिर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories