कोरबा (BCC NEWS 24): आज वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस झोपड़ीपारा में बन रहे सी.सी. सड़क निर्माण कार्य की जा रहा है, जिसका निरीक्षण आज महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने किया। उन्होने समतलीकरण व स्लोप सही है या नहीं, कुछ स्थान पर स्लोप में गड़बड़ी देखकर निगम के अधिकारियों को ठीक कराने के निर्देश देते हुए, सतत मानीटरिंग कर सडक निर्माण हो या रिपेयरिंग कार्य हो, सही दिशा में कार्य कराये, समय पर क्यूरिंग करायें ताकि सड़क निर्माण कार्य मजबूती से हो सके, जिससे उस सड़क पर लोगों को आने-जाने में परेशानी न उठानी पडे़।
आज महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने बस्तीवासियों से मुलाकात कर अन्य समस्याओं से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर उनकी समस्याओं के निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया। वार्ड के विभिन्न मोहल्लों व पारों में भ्रमण कर अन्य समस्याओं को जान कर उसके निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिये। भ्रमण के दौरान एल्डरमेन रामगोपाल यादव के साथ ही वार्ड के गणमान्य नागरिक तथा निगम के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।