Thursday, September 18, 2025

CG NEWS: शादी में गए युवक के घर से जेवरात चोरी… दरवाजे की कुंडी काटकर वारदात को दिया अंजाम, गहने-जेवर जब्त; आरोपी गिरफ्तार

पुरानी बस्ती थाने जाकर FIR दर्ज करवाई थी। 

RAIPUR: रायपुर में युवक के घर से दरवाजे की कुंडी काटकर जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोर के पास से करीब डेढ़ लाख के गहने-जेवरात बरामद किए गए हैं। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है।

पीड़ित राहुल जोशी ने एफआईआर दर्ज करवाया था कि वह प्रोफेसर कॉलोनी में रहता है। 12-13 दिसंबर की रात वह मकान में ताला लगाकर शादी कार्यक्रम में गया था।

दरवाजे की कुंडी काटकर घर के अलमारी में रखे गहने-जेवरात किया पार।

दरवाजे की कुंडी काटकर घर के अलमारी में रखे गहने-जेवरात किया पार।

घर का सामान पूरा बिखरा मिला

अगले दिन राहुल जब कार्यक्रम से लौटा, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ है। चोर ने अलमारी में रखे सोने चांदी के गहने-जेवरात समेत नगद रुपए पार कर दिया था।

सोने-चांदी के जेवरात और नगद रकम समेत 1 लाख 31 हजार बरामद हुआ है।

सोने-चांदी के जेवरात और नगद रकम समेत 1 लाख 31 हजार बरामद हुआ है।

चोर के पास से डेढ़ लाख का माल बरामद

इस घटना के बाद रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पुरानी बस्ती पुलिस की टीम चोर की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की मदद से गोपियापारा पुरानी बस्ती निवासी भूपेंद्र पटेल उर्फ गजनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चोर के पास से सोने-चांदी के जेवरात और नगद रकम समेत 1 लाख 31 हजार बरामद हुआ है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories