Thursday, April 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़BIG NEWS - रायपुर के इस निजी अस्पताल ने मचाई लूट...वैंटीलेटर का...

BIG NEWS – रायपुर के इस निजी अस्पताल ने मचाई लूट…वैंटीलेटर का चंद घंटों का चार्ज 60 हजार वसूला…..

रायपुर. राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. लेकिन ऐसा लगता है कि ये निजी अस्पताल के डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग के नियमों का कोई डर नहीं है, या यू कहे कि ये निजी अस्पताल अब लूट में ऊतर आए है और स्वास्थ्य अधिकारियों का पूरा संरक्षण इन्हें प्राप्त है.

ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों भाठागांव स्थित निजी अस्पताल लक्ष्मी केयर हॉस्पिटल का एक वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन वीडियो में मौजूद पूरे साक्ष्य होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने इस अस्पताल में कोई कार्रवाई नहीं की. अब एक ऐसा ही मामला रायपुर के जलविहार कॉलोनी स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल का सामने आया है. जहां चंद घंटों के लिए वैंटीलेटर का चार्ज 60 हजार रुपए वसूला गया.महिला मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हुई इस लूट का वीडियो मृतिका के भाई और रेलवे के अफसर केवीआर मूर्ति ने बनाकर न्यूज़ चैनल वालों को उपलब्ध कराया है. जिसमें उन्होंने अस्पताल में हुई पूरी बिलिंग की जानकारी दी है.इस संबंध में अस्पताल के डॉ विनोद लालवानी को फोन लगाकर उनसे उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने एक बार फोन रिसिव करने के बाद नंबर ब्लॉक कर दिया. वैसे सूत्रों की माने तो ये अस्पताल डॉ मल का बताया जाता है. जिनका संबंध पिछले दिनों हुई राजधानी अस्पताल में आगजनी से भी है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular