Tuesday, November 4, 2025

              कोरबा: महापौर ने वार्डो में कराये जा रहे विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया…

              कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने ने वार्ड क्र. 31 में सी.सी. सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने कार्य की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने एवं प्रॉपर ढलान, नियमित क्यूरिंग, सड़क की थीकनेस आदि का परीक्षण करवाकर सड़क, नाली के निर्माण कार्यो को समयसीमा में पूर्ण किये जाने के निर्देश अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिये।

              इसके साथ ही वार्ड में चल रहे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को समयसीमा में पूर्ण किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होने वार्ड क्र. 25 मिनीमाता कालेज के पीछे जायसवाल समाज के सामुदायिक भवन तथा वार्ड क्र. 31 दादरखुर्द में बन रहे कुम्भकार समाज के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के कार्य पूर्ण कर उसमें बिजली, पानी आदि की व्यवस्था  संबंधी कार्यो पर भी अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि समाज के लोगों को अपने-अपने सार्वजनिक कार्यो को सम्पन्न कराने में सुविधा मिल सके। भ्रमण के दौरान पार्षद अनुज जायसवाल, बिसाहूराम, नफीसा बेगम, लक्ष्मी देवांगन, बद्री प्रसाद, ननकी प्रजापति, मनीराम प्रजापति, शनि प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद, प्यारेलाल, मनोज कुमार, विमल सिंह गोयल, विनोद गोंड़, मनोज अग्रवाल आदि के साथ काफी संख्या में वार्डो के नागरिकगण उपस्थित थे। 


                              Hot this week

                              रायपुर : नाबार्ड की मदद से महिला समूह बन रहे आत्मनिर्भर

                              रायपुर: नवा रायपुर में चल रहे पांच दिवसीय राज्योत्सव...

                              Related Articles

                              Popular Categories