Thursday, November 13, 2025

              CG न्यूज़: CMHO का स्टिंग वीडियो वायरल… डॉ राव ने कहा- ये साजिश है, कंपाउंडर ने बदला लेने बनाया; जांच के लिए तैयार

              गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के CMHO का सोशल मीडिया पर एक स्टिंग वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आरटीआई कार्यकर्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। पोस्ट के जरिए यह कहा गया है कि पूर्व बघेल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में जमकर भ्रष्टाचार किया है।

              दरअसल, वीडियो में दावा किया गया है कि बिना दवा सप्लाई किए स्टोरकीपर को पैसे लेने का दवाब बनाया जा रहा है। इस वीडियो पर सीएमएचओ डॉ आई नागेश्वर राव का कहना है कि ये पूरा षड़यंत्र है और ये वीडियो एक कंपाउंडर ने ही बनाकर वायरल किया है। इस वीडियो में जिस संदर्भ में बात हो रही है उसके विपरित उसे प्रचारित किया जा रहा है।

              वेंडर्स से न उलझने की दे रहा था सलाह

              सीएमएचओ का कहना है कि वेंडर्स द्वारा सामान भेजे गए थे, उसमें से कुछ सामान दूसरी जगह चले गए थे। जिसे वापस मंगवाने के लिए लेबर पेमेंट करना था। लेबर पेमेंट को लेकर स्टोर इंचार्ज से झगड़ा करने लगे थे। वहीं स्टोर इंचार्ज वेंडर्स को फोन कर धमका रहा था। इसीलिए मैंने केवल शांति से काम करने को कह रहा था और वेंडर्स से न उलझने की सलाह दे रहा था। ताकि नुकसान न हो।

              CMHO का सोशल मीडिया पर एक स्टिंग वीडियो वायरल।

              CMHO का सोशल मीडिया पर एक स्टिंग वीडियो वायरल।

              बदला लेने के लिए कर्मचारी ने वीडियो बनाया

              सीएमएचओ का कहना है कि मूल रूप से कंपाउंडर केके वर्मा को शासन के आदेश के बाद गलती से दवाई भंडारण केंद्र भेज दिया गया। लेकिन बाद में विभाग को ये ध्यान आया कि वो कंपाउंडर है और वहां फार्मासिस्ट की ही पोस्टिंग होनी चाहिए तो उसे हटा दिया गया। इसके बाद बदला लेने के लिए केके वर्मा ने ये वीडियो बनाया।


                              Hot this week

                              रायपुर : कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण, नमूने जांच हेतु भेजे गए

                              खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाईरायपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा...

                              रायपुर : पृथ्वी निषाद को मिली नई बैटरी चालित ट्राईसाइकिल

                              दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहलरायपुर: दिव्यांगजनों के...

                              रायपुर : सफलता के लिए निरंतरता चाहिए : कोई भी पथ आसान नहीं होता, आसान बनाना पड़ता है

                              ‘प्रेरणा पथ’ कार्यक्रम में युवाओं को दिया गया मार्गदर्शनरायपुर:...

                              रायपुर : विद्युत खपत शून्य, बिजली बिल हुआ जीरो

                              रायपुर: विद्युत खपत को कम करने तथा ग्रीन एनर्जी...

                              Related Articles

                              Popular Categories