Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़Government Job Vacancy 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के 473 पदों...

              Government Job Vacancy 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के 473 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, एग्जाम से सिलेक्शन

              इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। यह वैकेंसी विभिन्न ट्रेड्स जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ह्यूमन रिसोर्स समेत अन्य में की जाएगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

              चयनित पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के विभिन्न राज्यों जैसे- उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, हरियाणा, असम, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश में होगी।

              एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

              तकनीशियन अप्रेंटिस :

              मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/टेलीकम्यूनिकेशन एवं इंस्ट्रुमेंटेशन, संबंधित विषय में तीन साल का डिप्लोमा।

              ट्रेड अप्रेंटिस (सहायक मानव संसाधन/लेखाकार) :

              ग्रेजुएशन की डिग्री।

              डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटिस), घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर (कौशल प्रमाणपत्र धारक) :

              12वीं पास।

              आयु सीमा :

              उम्मीदवारों की आयु 12 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।

              सिलेक्शन प्रोसेस :

              • रिटन एग्जाम
              • मेरिट लिस्ट

              स्टाइपेंड :

              अप्रेंटिस नियमों के तहत दिया जाएगा।

              ऐसे करें आवेदन :

              • IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
              • होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
              • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अप्रेंटिस लिंक पर क्लिक करना होगा।
              • एक नया पेज फिर से खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगी।
              • लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
              • अपने अकाउंट में लॉग इन करके फॉर्म भरें।
              • फॉर्म सबमिट करें। आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।



                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular