Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG Accident News: बड़ा सड़क हादसा... तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार...

              CG Accident News: बड़ा सड़क हादसा… तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार व्यवसायी की ली जान, पिता की मौके पर मौत, बेटे की हालत गंभीर; पुलिस जांच में जुटी

              DURG: दुर्ग शहर में कोतवाली थाने से कुछ दूर पर स्थित सरदार पटेल चौक में बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इसमें कार सवार पिता 20 फिट दूर जा गिरे। उनके सिर में गहरी चोट आने से उनकी मौते पर ही मौत हो गई। वहीं उनका बेटा बुरी तरहा घायल हो गया। बेटे का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

              दुर्ग कोतवाली पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान प्रकाश जैन के रूप में हुई है। वो व्यापारी हैं और दुर्ग स्थित ऋषभ कालोनी में रहते हैं। उनका बेटा प्रियंक जैन स्कूटी चला रहा था। पिछे पिता प्रकाश जैन बैठे थे। बताया जा रहा है कि प्रकाश और प्रियंक जैन रोज की तरह रात में अपनी दुकान को बंद करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान पटेल चौक के पास रायपुर से राजनांदगांव की ओर जा रही स्विफ्ट कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी।

              घायल प्रियंक जैन

              घायल प्रियंक जैन

              कार इतनी रफ्तार में थी कि उसकी टक्कर से प्रकाश जैन हवा में उछलकर 20 फिट दूर जा गिरे। उनका सिर सड़क या डिवाइडर से टकराने से फट गया। अधिक खून बह जाने से उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। वहीं प्रियंक घालय हाल में वहीं पड़ा रहा। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। इसके बाद 112 के माध्यम से प्रियंक को अस्पताल भेजा गया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

              घटना स्थल पर कोतवाली थाना प्रभारी पहुंचे, कार को किया जब्त

              घटना स्थल पर कोतवाली थाना प्रभारी पहुंचे, कार को किया जब्त

              कार राजनांदगांव की बताई जा रही है

              जिस कार ने स्कूटर को टक्कर मारी है वो लाल रंग की स्विट है। उसका नंबर CG 08 AV 9503 है। कार राजनांदगांव पासिंग बताई जा रही है। कार चालक कार को वहीं पर छोड़कर भाग गया। टक्कर लगने से कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद ड्राइवर कार को वहीं छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular