- बालिकाओं को समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने में भागीदारी निभाने हेतु किया प्रेरित
कोरबा (BCC NEWS 24): राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला व बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने इस हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर लैंगिक भेदभाव को रोकने के साथ बेटियों को संबल और समर्थ बनाने, लिंगानुपात को सुधारने, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने व बालिकाओं को समाज मे गौरवपूर्ण स्थान दिलाने में भागीदारी निभाने हेतु जिलेवासियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास विभाग श्रीमती प्रीति खोखर चकियार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
(Bureau Chief, Korba)