Friday, January 3, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मिला पीएम मोदी...

              कोरबा: परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मिला पीएम मोदी का मार्गदर्शन…

              • राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम

              कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में देशभर के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के मन से परीक्षा का भय दूर करने और सकारात्मक पहल के साथ पर्चा हल करने के संबंध में परीक्षा पे चर्चा विषय पर बात की। दिल्ली के भारत मण्डपम् में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सातवें एपिसोड में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के विद्यार्थियों और अभिभावकों से वर्चुअल संवाद कर परीक्षा के विषय में उनके प्रश्नों के जवाब दिए और शंकाएं दूर की। प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां एलईडी स्क्रीन के माध्यम से विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पार्षद सुश्री रितु चौरसिया, श्री विकास अग्रवाल जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. भारद्वाज, जिला मिशन समन्वयक श्री मनोज पाण्डेय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय अग्रवाल व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

              कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन से परीक्षा के प्रति भय और तनाव दूर करने को लेकर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण व सकारात्मक सुझाव मिले। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे। शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय कोरबा की छात्रा कुमारी श्रुति सिंह व पूजा देवांगन ने कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से परीक्षा के प्रति भय दूर करने, परीक्षा की बेहतर ढंग से तैयारी कैसे करें और किस तरह से समय का प्रबंधन करें, इसकी जानकारी मिली। इसी तरह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पंप हाउस की छात्रा कुमारी प्रकृति मल्दीयार, कुमारी आशिका गुप्ता, कुमारी अंजली महतो और छात्र वैभव डहरिया, नंदकिशोर व क्रिश अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हमको बहुत अच्छा लगा। परीक्षा के दौरान उनके मन में कई तरह की दुविधा रहती है। विद्यार्थियों के मन में परीक्षा को लेकर भय भी होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कैसे परीक्षा के दिनों में खुद को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं तनाव मुक्त रखें। ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के 750 छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक शामिल हुए।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular