Saturday, December 21, 2024
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर: स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को मंत्री, सांसद एवं विधायकों ने...

              रायपुर: स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को मंत्री, सांसद एवं विधायकों ने दी श्रद्धांजलि…

              रायपुर: प्रदेश के मंत्री, सासंद और विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने आज सुकमा पहुंचकर स्वर्गीय श्री कुमार लक्ष्मी नारायण देव को विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। गौरतलब है कि जगदलपुर विधायक श्री किरण देव के पिता श्री कुमार लक्ष्मी नारायण देव का विगत दिनों जगदलपुर में निधन हो गया था।

              स्वर्गीय श्री देव को श्रद्धांजलि देने के लिए वन मंत्री श्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सासंद श्री विजय बघेल, विधायक सर्वश्री राजेश अग्रवाल, कवासी लखमा, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, संपत अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, चैतराम अटामी, विनायक गोयल, पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप, बस्तर राजपरिवार के श्री कमलचंद भंजदेव, पूर्व विधायक सर्वश्री राम सेवक पैकरा, बैदूराम कश्यप, महेश गागडा, संतोष बाफना, छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी पूर्व महापौर जगदलपुर श्री जतिन जायसवाल, श्री छबिंद्र कर्मा एवं ओजस्वी मंडावी सुकमा पहुंचकर स्वर्गीय श्री कुमार लक्ष्मी नारायण देव के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की और परिवारजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर श्री करण सिंह देव, कुमार जयदेव, विक्रम सिंह देव, विधायक श्री किरण देव और उनके परिजन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular