जांजगीर/कोरबा: चांपा-कोरबा रोड में बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया। इस हादसे में उसमें सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से चांपा बीडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है। सभी घायल कोरबा जिले के रहने वाले है। वे चांपा मीटिंग में शामिल होने के लिए पहंुचे हुए थे। वापस लौटने के दौरान यह घटना हुई है।
पुलिस के अनुसार कोरबा से पोस्ट ऑफिस के 9 कर्मचारी चांपा में होने वाले मीटिंग में शामिल होने के लिए आए हुए थे। मीटिंग खत्म होने के बाद कोरबा जाने के लिए शाम 4 बजे बोलेरो में निकले हुए थे। जैसे ही वाहन बरपाली चौक के पास पहुंची तभी बोलेरो का टायर फट गया और ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बोलेरो सड़क से नीचे उतर कर खेत में पलटा गया। घटना के बाद बोलेरो में सवार लोग घायल होकर अंदर ही फंस गए थे।
आस-पास के राहगीरों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना के बाद 108 के पायलट अरुण साहू और ईएमटी महेंद्र यादव मौक़े पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों वाहन से बाहर निकाला। इस हादसे में 2 महिला ग्राम सोलवा निवासी संतोषी बाई, बरपाली निवासी प्रियंका श्याम, स्यांग निवासी रामकुमार और कोरबा निवासी मकसूद अली गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से बीडीएम चांपा में भर्ती करवाया गया।
(Bureau Chief, Korba)