Gariyaband: गरियाबंद में शुक्रवार आधी रात को पेट्रोल पंप पर गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। पेट्रोल डलवाने के बहाने पहुंचे दो नकाबपोश ने 5 से 10 हजार नगद व दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद नगर के आउटर में नेशनल हाइवे में मौजूद लक्ष्मी पेट्रोल पंप में लूट हुई है। कर्मचारी भावेश ध्रुव ने बताया कि वे स्टाफ क्वाटर में सोए हुए थे। तभी रात एक से डेढ़ बजे के बीच डीलक्स बाइक में सवार दो लोग पेट्रोल भराने के लिए उठाए। उठते ही बंदूकनुमां हथियार टिका कर मारने की धमकी देते हुए काउंटर की चाबी छीन लिए।
नेशनल हाइवे में मौजूद लक्ष्मी पेट्रोल पंप में लूट
काउंटर में रखे रुपए व दो लोगों के मोबाइल लेकर हुए फरार
काउंटर में 5 से 10 हजार रुपए रखे हुए था, जिसे लेकर भाग गए। पंप में सोए हुए एक बस चालक व स्टाफ का मोबाइल भी ले भागे है। कर्मचारी ने बताया कि बिजली के साथ-साथ उसने गलती से सीसीटीवी कैमरे का बटन भी बंद कर दिए थे। एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक का कहना है कि लूट वाले दिन सीसीटीवी बंद पाया जाना संदिग्ध लगा रहा है। सीसीटीवी की जांच की जाएगी।
पेट्रोल डलवाने के बहाने पहुंचे थे दो नकाबपोश
स्थानीय हो सकते हैं आरोपी
इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े का कहना है कि मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपी के स्थानीय होने के लक्षण नजर आ रहे हैं। जल्द पकड़े जाएंगे। आरोपियों के बाद हथियार की बात होने की बात भी सामने आई है, उसकी भी जांच की जाएगी।
(Bureau Chief, Korba)