Tuesday, October 21, 2025

CG News : 7.71 लाख की ठगी का आरोपी नोएडा से गिरफ्तार… मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर की थी ठगी, पुलिस ने वापस कराई राशि

Balrampur: बलरामपुर की छात्रा को मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने के नाम पर उसके पिता से 7.71 लाख रुपये की ठगी के आरोपी पंकज शर्मा को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ठगी की गई रकम को आरोपी से बरामद कर वापस करा दिया है। आरोपी ने किश्तों में एडमिशन के नाम पर ठगी की थी। एडमिशन के लिए कोलकाता पहुंचने पर छात्रा के परिजनों को ठगी का पता चला था।

दरअसल, बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दहेजवार निवासी सुभाष यादव की बेटी पुष्पलता यादव का साल 2023 के नीट एग्जाम में 491 स्कोर आया था। नीट स्कोर कम होने के कारण उसे मेडिकल कालेज में सीट आवंटित नहीं हो सका था।

मेडिकल कॉलेज में सीट मिल जाने की थी गांरटी

वहीं 2 अक्टूबर को सुभाष यादव की बेटी के मोबाइल पर 8420865457 नंबर से फोन आया। आरोपी पंकज कुमार शर्मा ने खुद को रोहित रंजन बताते हुए आश्वस्त किया कि उसे मेडिकल कॉलेज में सीट मिल जाएगी। इसके लिए तीन लाख रुपए जमा करना होगा।

फर्जी अलॉटमेंट लेटर भेजकर लिया झांसे में

आरोपी ने 9 अक्टूबर 2023 को छात्रा के पिता के नंबर पर फर्जी अलॉटमेंट लेटर भेजा। लेटर देखकर सुभाष यादव उसके झांसे में आ गया। उन्होंने ठग द्वारा बताए बैंक खाते में 9 अक्टूबर को ही तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

15 अक्टूबर को एडमिशन लेटर मिलने पर 16 अक्टूबर को सुभाष यादव ने फिर से उसके कहने पर दो लाख रुपए उसी खाते में जमा कर दिया। इसके अलावा उन्होंने दो लाख 71 हजार 500 रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ठग के खाते में किया।

कॉलेज पहुंचे तो हुआ ठगी का खुलासा

सुभाष यादव व उसकी बेटी पुष्पलता यादव को ठग द्वारा कोलकाता बुलवाकर 15 हजार 500 रुपए का डीडी रख लिया गया था। 9 नवंबर तक सुभाष यादव का उस ठग से संपर्क रहा, फिर उसने मोबाइल नंबर बंद कर दिया।

सुभाष यादव 4 दिसंबर को अपनी बेटी के साथ मेडिकल कॉलेज कोलकाता गए तो उन्हें पता चला कि उनको मिला एलॉटमेंट व एडमिशन लेटर फर्जी है। इसके बाद सुभाष यादव ने 7 लाख 71 हजार 500 रुपए की ठगी की रिपोर्ट बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी।

नोएडा से गिरफ्तार, रकम हुई वापस

बलरामपुर पुलिस ने मामले में धारा 420 व आइटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज किया। बैंक और मोबाइल नंबर के लोकेशन की जांच के बाद बलरामपुर एसपी डा. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर टीम नोएडा पहुंची व आरोपी पंकज कुमार शर्मा (40) निवासी गया, बिहार को गिरफ्तार किया।

आरोपी के पास से पुलिस ने 6 नग फर्जी खाते के एटीएम डेबिट कार्ड व मोबाइल फोन जब्त किए। पुलिस ने ठगी की रकम प्रार्थी को वापस करा दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories