Tuesday, October 21, 2025

CG News : कोर्ट ने दुष्कर्मी को 20 साल की सुनाई सजा… 15 साल की नाबालिग को ​​​​​​​मेला दिखाने और कोल्ड्रिंक पिलाने के बहाने ले गया था युवक, फिर आधी रात जंगल में किया रेप

बीजापुर: जिले में 15 साल की नाबालिग से उसके परिचित युवक ने दुष्कर्म किया है। नाबालिग को मेला दिखाने और कोल्ड्रिंक पिलाने के बहाने घर से लेकर गया था। फिर आधी रात जंगल में उसका रेप किया। मामला पुलिस से कोर्ट तक पहुंचा, जहां से अब दंतेवाड़ा की FTC कोर्ट ने आरोपी को 20 साल कारावास की सजा सुना दी है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजू साहू (24 वर्ष) बीजापुर का निवासी है। कुछ दिनों पहले मेला दिखाने के बहाने उसे घर से ले गया। पहले मेला में घूमे। उसके बाद कोल्ड्रिंक पिलाऊंगा कहकर उसे बाइक पर बिठाया, फिर नैमेड चौक से जंगल के रास्ते तुमनार के पेद्दाकोरमा लेकर गया। जहां झाड़ियों में जबरदस्ती उसका रेप दिया।

डरी हुई थी नाबालिग

दुष्कर्म के बाद नाबालिग काफी डरी हुई थी। युवक खुद उसे उसके घर छोड़ने गया। डरी सहमी देखकर नाबालिग की मां ने जब उससे पूछा तो उसने अपने साथ हुई इस वारदात के बार में जानकारी दी। अगले दिन सुबह नाबालिग के परिजन पुलिस थाना पहुंचे। दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई। FIR होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट ने सुनाई सजा

मामला दंतेवाड़ा के FTC कोर्ट पहुंचा। जिसके बाद न्यायाधीश शैलेष शर्मा ने 7 गवाहों के बयान लिए। फिर आरोपी युवक को 20 साल जेल की सजा सुनाई है। साथ ही नाबालिग को छतिपूर्ती राशि देने का भी आदेश दिया है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories