Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनटीपीसी पावर परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित...

KORBA: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनटीपीसी पावर परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया…

नई दिल्ली/कोरबा (BCC NEWS 24): माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी दर्लीपाली सुपर थर्मल पावर स्टेशन (2×800 MW), एनएसपीसीएल राउरकेला पीपी-2 एक्पेंशन प्रोजेक्ट (1×250 MW) का समर्पण किया और साथ ही एनटीपीसी तालचेर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज-3 (2×660 MW) का शिलान्यास भी किया। इन सभी परियोजनाओं में कुल रु 28,978 करोड़ का निवेश किया गया है।उड़ीसा के सुंदरगढ़ ज़िले में स्थित दर्लीपाली एसटीपीएस सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी (अत्यधिक प्रभावी) से युक्त पिट-हैड पावर स्टेशन है और अपने लाभार्थी राज्यों जैसे उड़ीसा, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, गुजरात और सिक्किम को कम लागत की विद्युत की आपूर्ति कर रहा है।

स्टील प्लांट को भरोसेमंद विद्युत उपलब्ध कराने के लिए एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी की 250 मेगावॉट परियोजना राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में स्थापित की गई है, जो आर्थिक विकास को सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा, एनटीपीसी उड़ीसा के अनुगुल ज़िले में पुराने टीटीपीएस प्लांट परिसर में तालचेर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज-3 का विकास कर रही है, जिसे साल 1995 में उड़ीसा राज्य विद्युत बोर्ड से एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहीत कर लिया गया था। देश को 50 साल से अधिक सेवा प्रदान करने के बाद पुराने टीटीपीएस प्लांट को निष्क्रिय कर दिया गया था। आगामी प्लांट में अत्यधिक प्रभावी अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित युनिट्स होंगी और पुराने टीटीपीएस प्लांट की तुलना में इसकी क्षमता तकरीबन तीन गुना होगी। इस परियोजना की 50 फीसदी क्षमता को उड़ीसा राज्य को समर्पित किया गया है, अन्य लाभार्थी राज्यों जैसे तमिलनाडु, गुजरात और असम को भी इस पिट- हैड स्टेशन से कम लागत की विद्युत प्राप्त होगी।

इस परियोजना का निर्माण पर्यावरण के अनुकूल आधुनिक फीचर्स के साथ किया जा रहा है जैसे प्रभावी इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसीपिटेटर, फ्लू गैस डिसल्फराइज़ेशन, बायो मास कोफायरिंग, कोयले के लिए कवर्ड स्टोरेज स्पेस । ऐसे में यह कोयले की खपत और कार्बन डाई ऑक्साईड उत्सर्जन को कम करने में मददगार होगी। क्षेत्र में रोज़गार के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर उत्पन्न करने के साथ-साथ ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे के सुधार में भी योगदान देंगी। इन परियोजनाओं के विकास के साथ परियोजना से जुड़ी सड़क, ड्रेनेज एवं परिवहन एवं संचार प्रणालियों में सुधार होगा। एनटीपीसी आस पास के समुदायों में शिक्षा, पेयजल, सेनिटेशन, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण खेलों आदि में सुधार लाने के लिए काम कर रही है। एनटीपीसी ने उड़ीसा के सुंदरगढ़ में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भी स्थापित किया है।

इस अवसर पर श्री रघुबर दास, माननीय गवर्नर, उड़ीसा, श्री नवीन पटनायक, माननीय मुख्य मंत्री, उड़ीसा सरकार, श्री धमेन्द्र प्रधान, माननीय केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय रेलवे, संचार
एवं इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री, श्री बिश्वेसवर टुडु, माननीय केन्द्रीय जनजातीय मामलों एवं जल शक्ति मंत्री, श्री नितेश गंगा देब, माननीय संसद सदस्य, श्री नौरी नायक, उड़ीसा विधानसभा के माननीय सदस्य, श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी एवं अन्य गणमान्य दिग्गज भी मौजूद रहे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular