Tuesday, January 7, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाJanjgir-Champa Accident News : चमत्कारी तालाब में नहाने ​​​​​​​जा रहे लोग हुए...

              Janjgir-Champa Accident News : चमत्कारी तालाब में नहाने ​​​​​​​जा रहे लोग हुए हादसे का शिकार, अनियंत्रित होकर पलटा वाहन; बच्ची सहित 9 लोगों को आई चोट

              जांजगीर-चांपा: जिले के ग्राम पिपरसत्ती गांव में मोड़ के पास तेज रफ्तार माजदा वाहन अनियंत्रित होकर तालाब के अंदर जा पलटी है। माजदा वाहन में 30 लोग सवार होकर चमत्कारी तालाब में नहाने के लिए जा रहे थे। हादसे में एक बच्ची सहित 9 लोगों को चोट आई है। सभी को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल अकलतरा में भर्ती कराया गया है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।

              जानकारी अनुसार, अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम मधुवा के रहने वाले सभी 30 लोग आज सुबह करीबन 5 बजे अपने घर से माजदा वाहन में सवार होकर मुंगेली जिले के पेंड्री गांव के तालाब में नहाने के लिए जा रहे थे। चालक वाहन को तेज रफ्तार से चला रहा था। पिपरसत्ती गांव पहुंचे थे की वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे तालाब में माजदा वाहन जा पलटी।

              पेंड्री गांव के तालाब में नहाने के लिए जा रहे ग्रामीण

              पेंड्री गांव के तालाब में नहाने के लिए जा रहे ग्रामीण

              ग्रामीणों ने लोगों को बाहर निकाला

              हादसे के बाद वाहन में मौजूद लोगों में चीख-पुकार मचने लगी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से माजदा वाहन में फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। इसमे एक 8 साल की बच्ची सहित 9 लोगों को गंभीर चोट लगने पर सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनका इलाज जारी है। वहीं बाकी लोगों को हल्की चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया है।

              घायलों के नाम

              माजदा वाहन के पलटने से घायलों में उमेद बाई (45 साल), सविता बाई (34 साल), राधा बाई (70 साल), तेरस बाई (60साल), बेन बाई (45 साल), निशा कुमारी (8 साल), फूलचंद (55साल), महावीर कैवर्त (35 साल) और नरेश कुमार (19 साल) शामिल हैं। इनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है।

              सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती घायल

              सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती घायल

              आरोपी माजदा वाहन चालक हिरासत में

              थाना प्रभारी टी एस पट्टावी ने कहा कि घायलों का उपचार सीएचसी अस्पताल में जारी है। आरोपी माजदा वाहन चालक को पुलिस हिरासत में लिया गया है। धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं। तालाब से माजदा वाहन को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular