Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर ठगे 3.19 लाख,...

Chhattisgarh : क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर ठगे 3.19 लाख, स्वयं को बताया बैंक अधिकारी; झारखंड के देवघर से गिरफ्तार हुआ आरोपी

सरगुजा: स्वयं को बैंक अधिकारी बता क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर युवक ने सीतापुर क्षेत्र के क्रेडिट कार्ड धारक शिक्षक के बैंक खाते से तीन लाख 19 हजार रुपये की ठगी कर ली। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी का आनलाइन डिटेल निकाला एवं झारखंड के देवघर से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 2.94 लाख रुपये नगद, चार नग एटीएम जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाटोली निवासी शिक्षक जीवर्धन राम प्रधान (58) के पास 18 जनवरी 2024 को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उन्हें क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसे में लिया। युवक कहने पर जीवर्धन राम प्रधान के मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया। उससे ओटीपी पूछकर सिक्योरिटी मनी रिटर्न करना बता अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 319000 रुपये की ठगी कर ली।

सीतापुर थाने में दर्ज हुई थी ठगी की रिपोर्ट

मैसेज आया तो पता चला ठगी हुई

अज्ञात व्यक्ति के कहने पर प्रोसेस करने के बाद जीवर्धन राम प्रधान के बैंक खाते से आहरण का मैसेज आया तब उन्हें ठगी का पता चला। 19 जनवरी को उन्होंने सीतापुर थाने पहुंच मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर थाना सीतापुर पुलिस ने धारा 420 भा.द.वि. 66(डी) आई. टी.एक्ट का अपराध दर्ज किया। मामले की विवेचना साइबर सेल की सहायता से आरोपी के बैंक खाते एवं लोकेशन की जानकारी मिली जो झारखंड का था।

युवक से जब्त नदगी एवं मोबाइल फोन

युवक से जब्त नदगी एवं मोबाइल फोन

झारखंड से आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए झारखंड रवाना हुई एवं देवघर में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी सोनू मंडल निवासी ज़िला दुमका, झारखण्ड को गिरफ्तार किया। उसने ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से ठगी गई रकम 294000 नगद एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाइल, चार एटीएम कार्ड बरामद किया गया हैं।

जेल भेजा गया आरोपी

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा धारा 420 एवं आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत कार्रवाई कर उसे कोर्ट में पेश किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक जितेश साहू, मनीष सिंह, एडवर्ड लकड़ा शामिल रहे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular