कोरबा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा के सितामणि चौक से शुरू हो होकर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची। यहां राहुल ने गांधी ने चौक पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने OBC, GST, अडानी-अंबानी, अग्निवीर योजना का जिक्र कर मोदी पर हमला बोला।
राहुल ने ये भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में 74 फीसदी आबादी वाले OBC, दलित, आदिवासियों को नहीं बुलाया गया। वहां बड़े-बड़े पूंजीपति और फिल्म स्टार गए।
बरपाली तानाखर में लंच के बाद 7 किलोमीटर बस यात्रा करते हुए राहुल की गुर्सीय, चोटिया और मोरगा गांव में 3 छोटी-छोटी सभाएं होंगी। 71 किलोमीटर बस यात्रा के बाद सूरजपुर के शिव नगर ग्राम पंचायत में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।
हाइलाइट्स
- भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा के सितामणि चौक से शुरू हुई।
- राहुल गांधी ने ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर जन सभा को संबोधित किया।
- भाषण में राहुल ने OBC, GST, नोटबंदी, अग्निवीर योजना को लेकर मोदी पर हमला बोला।
- पहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र कर कहा- इसमें बड़े लोगों को बुलाया गया, गरीबों को नहीं।
- प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।
- छुुरी कला नगर पंचायत में राहुल गांधी ने कोसा बुनकरों से मुलाकात की।
(Bureau Chief, Korba)