Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़RAIPUR BREAKING - गैस सिलेंडर फटने की आवाज से दहला पूरा गांव;...

RAIPUR BREAKING – गैस सिलेंडर फटने की आवाज से दहला पूरा गांव; मकान जलकर हुआ खाक..1 व्यक्ति झुलसा….

रायपुर: धरसींवा इलाके शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। इस इलाके के कुरा गांव के एक मकान में सुबह करीब 10 बजे सिलेंडर फट गया। ब्लास्ट की वजह से गांव दहल गया। लोग हड़बड़ा कर अपने-अपने घरों से बाहर आए तो देखा मकान को बड़ी-बड़ी लपटों ने घेर रखा था। कच्चे मकान की छत पूरी तरह से जल गई। अंदर रखी मोपेड और दूसरा सामान भी खाक हो गया।

धमाके और आग की वजह से ये हुआ हाल।

धमाके और आग की वजह से ये हुआ हाल।

गांव वालों ने फौरन फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी जानकारी दी। रायपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है। फायर फाइटर्स की टीम के वाई स्टीफन, जितेन्द्र यादव, पेनु राम मंडावी, नीलेश कुमार ने मकान पर पानी की तेज बौछार से आग बुझाई। घर का सामान बाहर निकाला। धरसींवा पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी।

मकान में भभकी लपटों की वजह से वक्त भी थम गया।

मकान में भभकी लपटों की वजह से वक्त भी थम गया।

1 व्यक्ति झुलसा
पुलिस के मुताबिक मकान में रहने वाला एक व्यक्ति इस हादसे में झुलस गया है, जिसे पुलिस पेट्रोलिंग वैन से अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। दो और लोगों को भी चोट आने की खबर मिली है। सिलेंडर में धमाका कैसे हुआ ये पता नहीं चल सका है। ये मकान गांव से आउटर पर स्थित था, इसके आस-पास ज्यादा मकान नहीं थे। फायर फाइटिंग के दौरान इस इलाके की बिजली काट दी गई है, लपटें शांत हुई तो काफी देर तक धधकते मकान पर पानी की बौछार से रेस्क्यू टीम से इसे ठंडा किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular