Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh Bilaspur Crime : मामूली विवाद में बदमाशों ने की युवक की...

Chhattisgarh Bilaspur Crime : मामूली विवाद में बदमाशों ने की युवक की हत्या, बीच सड़क में फैलाया था मलबा, मना किया तो फावड़े से हमला कर मार डाला; नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

BILASPUR: बिलासपुर में बाइक से अपने दोस्त के साथ घर जा रहे युवक पर मामूली विवाद पर बदमाशों ने फावड़े से मार दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और उसकी हालत नाजुक है। घटना सरकंडा क्षेत्र की है। वारदात के बाद पुलिस ने नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लु के साथ बुधवार देर रात अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। अभी वह खमतराई अटल चौक के पास मेन रोड में गोपी सूर्यवंशी के मकान के पास पहुंचा था, तभी गोपी सूर्यवंशी अपने अन्य भाइयों के साथ खड़ा था, और घर के बाहर मेन रोड में सीमेंट, रेत, गिट्टी फैलाकर और मसाला तैयार करके दुकान में फ्लोरिंग का काम कर रहे थे। इस पर पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू ने उन्हें मेन रोड में गिट्टी, रेत और सीमेंट को फैलाने से मना किया। इस बात को लेकर गोपी सूर्यवंशी एवं उसके अन्य भाइयों ने पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के साथगाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते हमालावरों ने पास मे रखे फावड़ा, लकड़ी के बत्ता से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पंकज उपाध्याय एवं उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम, दोस्त की हालत गंभीर

बीच सड़क विवाद और मारपीट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मौत हो गई है और उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जारी है। घटना में शामिल आरोपी तिलकेश उर्फ़ सल्लू सूर्यवंशी, रुपेश सूत्रे, शिव सुत्रे, गोपी सूर्यवंशी और एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के पास हत्या में प्रयुक्त सामान ज़ब्त कर धारा-147,148,149, 307, 302 IPC के तहत कार्रवाई की है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular