Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: दरवाजे पर कलेक्टर-एसपी.. अनिता ने बताया दो दिनों से आ रहा...

कोरबा: दरवाजे पर कलेक्टर-एसपी.. अनिता ने बताया दो दिनों से आ रहा बुखार; कलेक्टर ने दिए कोरोना जांच करने के निर्देश…. कलेक्टर-एसपी ने पूछापारा बस्ती में ली लोगों से स्वास्थ्य की जानकारी, सर्वे के बारे में भी पूछा

कोरबा 30 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा के साथ आज दोपहर कटघोरा के वार्ड नंबर सात की पूछापारा बस्ती पहूंची। उन्होंने बस्ती में बेवजह घूम रहे लोगों को फटकार लगाई साथ ही घरों से लोगों को बुलाकर उनके और परिजनों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने पूछापारा बस्ती की  निवासी श्रीमती अनिता भगत से उनकी स्वास्थ्य के बारे में पूछा। श्रीमती भगत ने बताया कि घर के बाकी सदस्य तो ठीक हैं पर उन्हें पिछले दो दिनो से बुखार आ रहा है। इस पर कलेक्टर ने श्रीमती भगत से किसी कर्मचारी के सर्वे के लिए घर आने या संपर्क करने की जानकारी ली। श्रीमती अनिता भगत ने ऐसे किसी भी सर्वे या किसी कर्मचारी के संपर्क करने की बात से अनभिज्ञता जाहिर की। कलेक्टर ने उपस्थित नगर पालिका अधिकारी और सर्वे दल के कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताई। श्रीमती कौशल ने बस्ती में घर-घर जाकर सर्दी-खांसी-बुखार के मरीजों की पहचान के लिए एक्टिव सर्वायलेंस के बारे में अधिकारियों से पूछा।कलेक्टर ने तत्काल श्रीमती अनिता भगत का सेम्पल लेकर कोरोना जांच कराने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसके साथ ही उन्होंने श्रीमती अनिता को घर के सभी सदस्यों से आइसोलेट रहने और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने का सलाह भी दी। कलेक्टर ने श्रीमती अनिता से राशन सामानों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। श्रीमती अनिता ने बताया कि होम डिलीवरी के माध्यम से राशन सामानों की आपूर्ति घर तक हो रही है और जरूरी खाद्य सामानों के मिलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। कलेक्टर ने परिवार के सभी सदस्यों में सर्दी-खांसी-बुखार जैसे कोरोना लक्षण की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी सदस्य में कोरोना जैसे लक्षण पता चलने पर तत्काल डाक्टर से संपर्क कर जरूरी सलाह ली जाये। कलेक्टर -एसपी ने एसडीएम कटघोरा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कटघोरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी ली और कोरोना के रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में पूछा। कलेक्टर ने सीएमओ को अगले पांच दिनों में सर्दी-खांसी-बुखार और कोरोना लक्षणयुक्त लोगों के घरों का सर्वे कर सभी कोरोना लक्षण वाले लोगों के घरों में नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट कराने और परिजनों को प्रोफाइलेक्सिस दवाएं देने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिना काम के आवाजाही करने वालों को रोकने और रहवासियों की पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश नगर पालिका कटघोरा के अधिकारियों को दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular