Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG News : सफाईकर्मी को चाकू मारा, हंगामा करने से मना करने...

CG News : सफाईकर्मी को चाकू मारा, हंगामा करने से मना करने पर बदमाश ने घर में घुसकर किया जानलेवा हमला; घायल का इलाज जारी

BILASPUR: बिलासपुर में सरेराह युवक की हत्या और ढाबा संचालक पर हमले के बाद बदमाश बेलगाम हो गए हैं। अब मोहल्ले में हंगामा करने से मना करने पर एक बदमाश ने सफाईकर्मी के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया।

इस हमले में सफाईकर्मी घायल हो गया है। घटना शहर से लगे चकरभाठा कैंप की है।

सफाईकर्मी पर हमले के बाद थाने पहुंचे परिजन।

सफाईकर्मी पर हमले के बाद थाने पहुंचे परिजन।

बदमाश युवक कर रहा था गालीगलौज

जानकारी के मुताबिक, नितेश राठौर बोदरी नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी है। गुरुवार की देर शाम वह अपने घर पर था। उसी समय मोहल्ले का युवक मोनू राठौर उसके घर के पास आ गया और गालीगलौज करने लगा।

घर में घुसकर चाकू से हमला

जब नितेश ने मोनू को गाली देने से मना किया, तो उसने उसके घर में घुसकर उस पर चाकू से जानलेवा वार कर दिया। हमले में सफाईकर्मी नितेश राठौर घायल हो गया है। वहीं मोहल्लेवालों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है।

सरकंडा में भी सामने आया था हत्याकांड

पिछले कुछ समय से बिलासपुर में पुलिस का रवैया काफी सुस्त है। इसके चलते बदमाश बेलगाम हो गए हैं। इससे पहले सरकंडा क्षेत्र में दिल दहला देने वाले हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसमें 5 आरोपियों ने बाइक सवार दो युवकों पर जानलेवा हमला किया था। इसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

इसके बाद शुक्रवार को कोनी क्षेत्र में बदमाशों ने ढाबा संचालक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना का भी सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस तरह के वीडियो देखकर अब लोगों के मन में अपराधियों का डर समा गया है। वहीं, पुलिस सामान्य और गैरजमानतीय केस दर्ज कर अपराधियों को संरक्षण देने में लगी हुई है।

घायल बोला- पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं

इस हमले में घायल सफाईकर्मी नितेश राठौर ने भी चकरभाठा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि हमलावर युवक नशे में उसके घर में घुसकर चाकू से हमला किया, जिसमें उसकी जान भी जा सकती थी। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साधारण मारपीट का केस दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है, जिससे आरोपी का हौसला बढ़ गया है। उसने कहा कि वो पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular