Thursday, October 23, 2025

KORBA: रेत तस्कर कादिर खान के ठिकाने पर रेड, साढ़े 5 लाख कीमती 185 ट्रैक्टर रेत जब्त, माइनिंग विभाग के हवाले किया गया

KORBA: कोरबा में पुलिस ने रेत चोरी और रेत की अवैध तस्करी पर कार्रवाई की है। जिले के कई थाना क्षेत्र और चौकी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए रेत जब्त किया है। सभी प्रकरणों को माइनिंग विभाग के हवाले कर दिया गया है। बता दें कि जिले में कई रेत घाट हैं, जहां से खुलेआम रेत के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्वमंगला पुलिस चौकी इलाके से कादिर खान नामक व्यक्ति के अवैध अड्डे से 185 ट्रैक्टर रेत जब्त की गई है। इसकी कीमत 5 लाख 55 हजार रुपए आंकी गई है। इसके अलावा रजगामार पुलिस ने बुंदेली और दर्री पुलिस ने प्रगति नगर गेट नंबर 3 के पास अवैध रूप से रेत परिवहन करने के मामले में ट्रैक्टर जब्त किए हैं।

रेत तस्करों में बड़ा नाम है कादिर खान

बता दें कादिर खान के रेत से भरे ट्रैक्टर पर कार्रवाई करने पर विरोध करते हुए कोतवाली परिसर में खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया था। बताया जा रहा है कि कादिर खान को रेत तस्करों में बड़ा नाम है। रेत तस्करी मामले में कादिर खान के ठिकाने पर अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा कई बार दबिश दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी।

नए एसपी के आते ही एक्शन मोड में आई पुलिस

गौरतलब है कि नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के पदभार ग्रहण करते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इसपर डीजल, कबाड़, अवैध शराबस गांजा के बाद अब रेत तस्कर ऊपर कार्रवाई शुरू की गई है।

खुलेआम रेत का चल रहा काला कारोबार

बता दें कि इससे पहले खुलेआम जिले में रेत का काला कारोबार चल रहा था। सीतामढ़ी रेत घाट, राताखार रेत घाट के अलावा जिले में कई रेत घाट है जहां से अवैध रूप से रेत का काला कारोबार चल रहा था। वहीं कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति की जा रही थी। लेकिन अब रेत कारोबार पर कारवाई करने से तस्करों में हड़कंप मच गया है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories