Tuesday, October 21, 2025

KORBA : 25 फीट गहरे कुएं में मिली लाश, लापता व्यक्ति का शव पड़ोसी के कुएं में मिला; जांच में जुटी पुलिस

कोरबा: जिले के ग्राम ढेलवाडीह में पड़ोसी के कुएं में लापता व्यक्ति की लाश मिली है। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर मौके पर गांववालों की भीड़ जमा हो गई। मामला मानिकपुर चौकी इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, बबलू राम उरांव (55) शुक्रवार सुबह 7 बजे से घर से लापता था। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वो नहीं मिला। शनिवार सुबह पड़ोसी बसंत खड़िया अपनी बाड़ी में गया। वहां कुएं से पानी निकालने के लिए उसने जैसे ही उसके अंदर झांका, उसमें लाश देखकर उसके होश उड़ गए।

कोरबा जिले के ग्राम ढेलवाडीह में पड़ोसी के कुएं में लापता व्यक्ति की लाश मिली है।

मृतक की शिनाख्त बबलू राम उरांव के रूप में हुई

उसने तुरंत गांववालों को घटना की जानकारी दी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कुएं की गहराई 25 फीट है, जिसके चलते ऊपर से ये पता नहीं चल पा रहा था कि लाश किसकी है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कुएं से लाश निकालने पर उसकी पहचान पड़ोस के बबलू राम उरांव के रूप में हुई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

शुक्रवार सुबह से लापता था शख्स

मृतक के भतीजे हरी राम उरांव ने बताया कि उसकी चचेरी बहन ने दूसरे जाति के युवक के साथ भागकर शादी कर ली थी। चाची भी चाचा को छोड़कर कहीं चली गई थी, जिससे चाचा परेशान रहते थे। भतीजे ने बताया कि वो उसके साथ ही रहते थे, लेकिन शुक्रवार की सुबह बिना बताए कहीं चले गए, तब से काफी तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नहीं चल सका था।

इधर मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। ये भी पता चला है कि बबलू शराब पीने का आदी था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories