Friday, August 29, 2025

CG Raigarh News : ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा’ कहकर रेप, शादीशुदा महिला को जाल में फंसाया; फिर बनाया शारीरिक संबंध

रायगढ़ में शादीशुदा महिला को जाल में फंसाया।

रायगढ़: जिले में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर रेप किया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को सक्ती जिले के मालखरौदा से गिरफ्तार किया है। पूरा मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

पीड़ित महिला ने बताया कि नीलकंठ बरेठ से लगभग 7 माह पूर्व जान पहचान हुई थी। नीलकंठ बरेठ माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता है और जूटमिल क्षेत्र में रहता था। महिला ने बताया कि नीलकंठ ने उसके घर में भी आना जाना किया था। अपना प्रेम प्रस्ताव रखा और शादी करने की बात कही।

शादी करूंगा कहकर रेप किया

महिला ने बताया कि वह 11 फरवरी को घर पर अकेली थी। उसी रात नीलकंठ बरेठ आया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। शादी करूंगा कहकर बिलासपुर ले गया। वहां भी शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद नीलकंठ बरेठ शादी करने से इनकार कर दिया।

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

महिला की लिखित शिकायत के बाद जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने नीलकंठ बरेठ (25 साल) पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया। इसके बाद महिला अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के फरार होने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने जेल भेजा दिया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 5 सितंबर तक

                                    उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा की पहल...

                                    रायपुर : पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

                                    मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विभागीय योजनाओं की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories