Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: एम.आई.सी. द्वारा निगम का बजट वर्ष 2024-25 पारित, अंगीकृत किए जाने...

              KORBA: एम.आई.सी. द्वारा निगम का बजट वर्ष 2024-25 पारित, अंगीकृत किए जाने हेतु बजट साधारण सभा को अग्रेषित

              • महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई की उपस्थिति में सम्पन्न हुई निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक

              कोरबा (BCC NEWS 24): निगम की मेयर इन काउंसिल के द्वारा नगर पालिक निगम कोरबा के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2023-24 एवं बजट वर्ष 2024-25 को सहसम्मति से पारित करते हुए अंगीकृत किए जाने हेतु निगम की साधारण सभा की ओर अग्रेषित किया गया। इसके साथ ही निगम के विकास व निर्माण कार्यो, साफ-सफाई व्यवस्था, जलप्रदाय, उद्यान, वाहन, स्थापना तथा संपदा विभाग से जुडे़ कार्यो से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर एम.आई.सी. द्वारा आवश्यक निर्णय लिए गए।

              महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई की उपस्थिति में सोमवार को नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित एम.आई.सी. सभाकक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निगम का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2023-24 एवं बजट वर्ष 2024-25 प्रस्तुत किया गया, जिस पर मेयर इन काउंसिल द्वारा आवश्यक विचार विमर्श पश्चात बजट को पारित करते हुए निगम के सदन द्वारा अंगीकृत किए जाने हेतु साधारण सभा की ओर अग्रेषित किया गया। इसी प्रकार नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, साफ-सफाई व्यवस्था, उद्यान से जुडे़ कार्यो, जलप्रदाय व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, निगम के विभिन्न वाहनों व मशीनों के संचालन, 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत तैयार कार्ययोजना के साथ-साथ निगम के वाहन, स्थापना, विधि व संपदा विभाग आदि सहित निगम के अन्य विभागों से जुडे़ कार्यो से संबंधित प्रस्तुत दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मेयर इन काउंसिल के द्वारा आवश्यक विचार विमर्श पश्चात आवश्यक निर्णय लिए गए।

              इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, कृपाराम साहू, सुनील पटेल, पालूराम साहू, प्रदीप जायसवाल, सपना चौहान, सुरती कुलदीप, फूलचंद सोनवानी, सुखसागर निर्मलकर, मस्तुल सिंह कंवर, रोपा तिर्की, निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, एन.के.नाथ, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, प्रकाश चन्द्रा, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, लेखाधिकारी अशोक देशमुख, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, निगम सचिव रामेश्वर कंवर, सहायक लेखाधिकारी प्रदीप सिकदर, सहायक अभियंता योगेश राठौर, अरविंद सिंह आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular