Monday, December 23, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : झाड़-फूंक के बहाने फैलाया अंधविश्वास, मस्जिदनुमा गुंबद से लड़की और महिलाओं...

              Chhattisgarh : झाड़-फूंक के बहाने फैलाया अंधविश्वास, मस्जिदनुमा गुंबद से लड़की और महिलाओं की तस्वीरें मिलने पर मौलवी पर FIR; टोनही प्रताड़ना का केस दर्ज

              BILASPUR: बिलासपुर के चिल्ला मुबारक दरबार में झाड़-फूंक की आड़ में अंध विश्वास फैलाने वाले मौलवी पर पुलिस ने अब टोनही प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री अटल आवास पर बने इस दरबार का एक VIDEO सामने आया है। पेटी से लड़कियों की तस्वीरें मिली है। तोरवा पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।

              बताया जा रहा है कि महिलाओं और लड़कियों की तस्वीर मामले की पुलिस जांच कर रही है। जांच के दौरान एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसे भूत-प्रेत का साया बताकर गुमराह किया गया है।

              मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री अटल आवास पर बने गुंबद को तोड़ दिया गया है।

              प्रशिक्षु आईपीएस और सिटी कोतवाली टीआई पूजा कुमार ने बताया कि देवरीखुर्द अटल आवास में अवैध गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिली है, जिस पर शुरूआती जांच में ही पता चला है कि आवंटित मकान का स्वरूप बदलकर, उसमे झाड़ फूंक किया जा रहा था। लोगों में अंधविश्वास फैलाया जा रहा था।

              लड़कियों व महिलाओं की तस्वीरों वाली वीडियो वायरल होने के बाद अटल आवास में जांच के लिए पहुंची पुलिस।

              लड़कियों व महिलाओं की तस्वीरों वाली वीडियो वायरल होने के बाद अटल आवास में जांच के लिए पहुंची पुलिस।

              पुलिस बारीकी से जांच और पूछताछ कर रही

              कोर्ट से महिलाओं और लड़कियों की तस्वीर वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस बारीकी से जांच और पूछताछ कर रही है। गुरुवार की रात एक व्यक्ति ने तोरवा थाने में शिकायत कर बताया कि मौलवी ने भूत-प्रेत की बात कहकर उसे भी गुमराह किया है।

              मानसिक बीमारी ठीक करने किया दावा, बताया भूत-प्रेत का बाधा

              शिकायत करने वाले ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से वह बीमार था। इस दौरान उसे चिल्ला दरबार के बाबा की जानकारी मिली। जिस पर वह चिल्ला दरबार पहुंचा। तब उसे भूत-प्रेत बाधा बताया और लंबे समय से बाबा के दरबार में जाता रहा। लेकिन, उसे कोई राहत नहीं मिली।

              अंधविश्वास फैलाकर बीमारी ठीक करने का दावा

              उसका आरोप है कि झाड़-फूंक की आड़ में अंधविश्वास फैलाकर बीमारी ठीक करने का दावा किया जा रहा है। दैनिक भास्कर ने गरीबों के लिए बने अटल आवास पर अवैध कब्जे का खुलासा किया था। प्रधानमंत्री आवास में समुदाय विशेष के लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है।

              अवैध निर्माण को मकान मालिक ने खुद तोड़ दिया

              यहां एक मकान पर मस्जिदनुमा (चिल्ला मुबारक दरबार) बना दिया है, जहां पर झाड़-फूंक के अलावा कई अन्य संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद नगर निगम ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस जारी कर पीएम आवास में बने मस्जिदनुमा आकार को हटाने के आदेश दिए। तब वहां से गुंबद हटाया गया और अवैध निर्माण को मकान मालिक ने खुद तोड़ दिया।

              तस्वीरों में मार्कर से लगा हुआ है गोला और क्रॉस के निशान।

              तस्वीरों में मार्कर से लगा हुआ है गोला और क्रॉस के निशान।

              तस्वीरें मिलने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

              मस्जिदनुमा गुंबद बनाकर झाड़-फूंक करने का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने तत्वीरों वाली एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर इस सनसनीखेज मामले की जांच करने की मांग की।

              इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने भी मामले में गंभीरता दिखाई। इसके बाद वहां टीम भेजकर रहवासियों से पूछताछ कर जानकारी ली। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular