Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : सड़क किनारे खड़ी महिला के ऊपर ट्रक पलटने से मौत,...

Chhattisgarh : सड़क किनारे खड़ी महिला के ऊपर ट्रक पलटने से मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम; ब्रेकर लगाने सहित 50 लाख मुआवजा राशि देने की मांग

Tilda: तिल्दा-आरंग रोड पर एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अडानी पॉवर से सुबह लगभग 5 बजे निकला। इस ट्रक का ड्राइवर तेज रफ़्तार में लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। इसके चलते एक ट्रक ग्राम तारासीव में सड़क के किनारे खड़ी महिला के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गया। महिला उसी ट्रक के नीचे दब गई।

महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सरपंच मनीष वर्मा के नेतृत्व मे तिल्दा से आरंग तक आने वाले नेशनल हाइवे क्रमांक 20 पर बांस लगाकर चक्का जाम कर दिया है। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शासन का कोई भी व्यक्ति उनकी मांगों पर बात करने के लिए नहीं आया है और ज़ब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती चक्का जाम जारी रहेगा।

ट्रक चालक मौके से फरार

जानकारी के अनुसार, महिला का नाम लखेश्वरी यादव (40 साल) पति किशुन यादव है। महिला के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र क्रमशः 17 साल और 15 साल है। ट्रक संचालक दुर्ग का बताया जा रहा है। वहीं घटना के बाद से ही ट्रक चालक मौके से फरार है।

ट्रकों की लगी लंबी कतार

चक्का जाम के कारण स्टेट हाईवे मे वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है और अभी छोटी गाड़ियों को बाइपास से डाइवर्ट किया जा रहा है। वहीं मौके पर सीएसपी विधानसभा सुदर्शन ध्रुव, थाना प्रभारी खरोरा सत्येंद्र सिंह श्याम समेत खरोरा पुलिस के कई स्टॉफ मौजूद हैं और ग्रामीणों को समझा रहे हैं।

सरपंच मनीष वर्मा ने बताया कि अडानी पॉवर व उद्योगों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। जिससे गांव के किसी न किसी की जान चले जाती है। वहीं उनकी मांग है कि तुरंत हाईवे पर ब्रेकर का निर्माण किया जाए और मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपये मुआवजा राशि दी जाए।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular