गरियाबंद: जिले के राजिम कुंभ स्थल से कुछ ही दूरी पर 11 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। पैरी सोधूर नदी के बूढेनी एनीकट के पास यह हादसा हुआ है। घटना नवापारा थाना क्षेत्र के करेली चौकी इलाके की है। हादसे के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, नवापारा के सोमवारी बाजार निवासी 3 बच्चे शनिवार सुबह नदी में नहाने गए थे। गरियाबंद जिले के सीमा से लगे धमतरी जिले के बूढेनी एनीकट और राजिम संत समागम स्थल के बीच घाट में बच्चे नहा रहे थे।
नहाते समय गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके बच्चे
पानी ठहरा हुआ है और घाट में गहराई का अंदाजा बच्चे नहीं लगा सके। ऐसे में नहाते समय चंद्रेश देवांगन (11 वर्ष) डूबने लगा। बाकी साथियों ने बाहर निकलकर परिजनों को जानकारी दी। आपदा टीम भी मौके पर पहुंती, तब तक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
चौकी प्रभारी अजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पीएम के लिए नवापारा अस्पताल में रखा गया है। घटना की जांच की जा रही है।
(Bureau Chief, Korba)