Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : छठी कार्यक्रम में चले लात-घूंसे, डीजे की धुनपर डांस करते...

कोरबा : छठी कार्यक्रम में चले लात-घूंसे, डीजे की धुनपर डांस करते समय टकराया पैर; एक ने दूसरे पर धारदार हथियार से किया हमला

KORBA: कोरबा में छठी कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर दी। मामलू से बात पर एक युवक ने दूसरे को लात-घूंसे और मुक्के से पीटने के बाद उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की है। मानिकपुर चौकी पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

मामला मानिकपुर थाना चौकी का है। जानकारी के मुताबिक, दादर बस्ती में सियाराम के घर पर छठी कार्यक्रम था, जहां सुबह से देर रात तक कार्यक्रम चल रहा था। सियाराम घर पर बाहर से मेहमान भी आए हुए थे, वही गांव वाले भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में गांव के ही रहने वाले दिनेश लकड़ा और संदीप यादव भी आया हुआ था।

डीजे का फ्लोर बना कुश्ती का अखाड़ा

छठी कार्यक्रम के आयोजन के लिए घर पर डीजे लगाया गया था। घर के लोग मेहमान और बस्ती के लोग डीजे के धुन पर थिरक रहे थे। इस दौरान डीजे का फ्लोर कुश्ती का अखाड़ा बन गया। गांव के रहने वाले दिनेश लकड़ा और संदीप यादव डीजे पर डांस कर रहे थे, तभी दोनों के बीच लात-घूंसेऔर मुक्के चले।

युवक का फिसल गया था पैर

पीड़ित दिनेश लकड़ा ने बताया कि डांस करते समय डीजे के फ्लोर में उसका पैर फिसल गया और उसके पैर से संदीप यादव को लग गया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि अचनाक संदीप यादव ने दिनेश लकड़ा पर धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया, जहां वो खून से लथपथ होकर घायल हो गया। इसके बाद युवक संदीप मौके से फरार हो गया।

दिनेश का कहना है कि विवाद के वक्त वहां बहुत से लोग मौके पर मौजूद थे। जब मारपीट हो रहा था इस दौरान कोई उसे बचाने कोई नहीं आया। सब तमाशबीन बनकर देखते रहे।

दिनेश ने बताया कि बचपन मे पिता का बीमारी से मौत हो गई और मां भी कहीं चली गई। वो अकेले रहता है। चाचा मामा और रिश्तेदार है, लेकिन समय मे कोई उसका साथ नहीं दिया। वो खुद पुलिस के पास पहुंच और ​​​​​​​मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। मानिकपुर चौकी पुलिस ने घायल का मुलायजा कराया है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular