Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, मोटरसाइकिल...

कोरबा : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे; इंजन, टायर और शॉकप टुकड़ों में बदले

कोरबा: जिले में हादसों का दौर जारी है। बाइक सवार मुड़ापार निवासी अज्जू पोर्ते (20) पिता कुलजीत सिंह पोर्ते हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पूरा मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है।

हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर हरदीबाजार तरफ से अपने घर मुड़ापार जा रहा था। इसी दौरान हरदीबाजार-बलौदा मुख्य मार्ग पर हादसे का शिकार हो गया।

हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे।

हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे।

बाइक के उड़े परखच्चे

बताया जा रहा है कि घटना शनिवार रात लगभग 11 बजे कन्हैया कंवर घर के सामने की है। अज्जू पोर्ते एक ड्राइवर था। हादसा इतना भयंकर का था कि बाइक का अगला टायर, शॉकप और बाइक का इंजन अलग होकर बिखर गया।

सड़क किनारे पड़ी रही युवक की लाश।

सड़क किनारे पड़ी रही युवक की लाश।

कोयला लोड़कर भारी वाहनों की निरंतर आवाजाही

बता दें कि गेवरा-दीपका कोयला खदान से बड़ी संख्या में कोयला लोड़कर भारी वाहनों की निरंतर आवाजाही रहती है। रात होने पर ट्रेलर चालक लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, जिससे इस मार्ग पर आय दिन सड़क दुघर्टना होती रहती है।

कोरबा में अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

कोरबा में अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

एक व्यक्ति की रात को सड़क दुघर्टना में मौत

वहीं कुछ माह पूर्व इसी मार्ग में धतुरा बस स्टैंड के पास भी बाइक सवार एक व्यक्ति की रात को सड़क दुघर्टना में मौत हुई थी। घटना की जानकारी हरदीबाजार थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे को होने पर पुलिस टीम घटनास्थल रवाना की।

वहीं हरदीबाजार थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण आदित्य ने बताया कि घटना का मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की पतासाजी की जा रही है ।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular