BHILAI: भिलाई में उधार में दिए डेढ़ लाख रुपए नहीं लौटाने पर शाहरुख नाम के युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने कर दी। पत्थर से सिर कुचलकर लाश IG बंगले के पास झाड़ियों में फेंकी गई थी। सीसीटीवी फुटेज और शाहरूख के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर दुर्ग के जयंती नगर निवासी आकाश नंदनवार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आकाश ने बताया शाहरूख उसे उधार के पैसे नहीं दे रहा था और उसका कॉल भी रिसीव नहीं करता था। इसलिए उसने शाहरूख की हत्या की प्लानिंग कर ली थी। 23 फरवरी को किसी दूसरे के मोबाइल से उसे कॉल कर मुलाकात की। फिर बाइक से दोनों भिलाई के 32 बंगला के पास पहुंचे। यहां रेलवे ट्रैक के पास दोनों ने मिलकर शराब पी। इसी दौरान वहां रखे सीमेंट के स्लैब से शाहरूख का सिर कुचल दिया।
मृतक शेख शाहरूख
शव की जांच की गई तो शाहरूख के पास से साइकिल स्टैंड की पर्ची मिली इससे पता चला कि वो इंदिरा मार्केट साइकिल स्टैंड में काम करता था। जब पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि उन लोगों ने उसे आखिरी बार दुर्ग आईडीबीआई बैंक पोलसाय पारा के सामने देखा था। आसपास के खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में शाहरूख एक शख्स के साथ बाइक पर जाता दिखाई दिया।
हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
दोस्तों ने बताया कि अनजान युवक खोज रहा था शाहरुख को
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज शाहरूख के दोस्तों और परिजनों को दिखाया तो उन लोगों ने आरोपी की पहचान आकाश नंदनवार निवासी जयंती नगर दुर्ग के रूप में की। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को वो बाइक से शाहरूख को खोज रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी हत्या करना स्वीकार किया।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दी घटना की जानकारी।
15 सालों से है दोनों के बीच गहरी दोस्ती
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी और शाहरूख की पिछले 10-15 सालों से गहरी दोस्ती थी। दोनों के बीच पैसों का लेन देन भी होता था। इसी दौरान शाहरूख दो बार बलात्कार और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गया था। इसलिए उसने जमानत और अन्य कार्य के लिए शाहरूख को डेढ़ लाख रुपए उधार दिए थे।
एक दिन पहले मोबाइल बंद कर रायपुर में छोड़ा
आरोपी आकाश नंदनवार रायपुर हथकरघा विभाग में नौकरी करता है। वो इतना शातिर था कि हत्या से एक दिन पहले उसने रायपुर जाकर अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया और वहीं छोड़ दिया। इसके बाद 23 फरवरी को शाहरूख प्लानिंग के तहत ट्रेन से भिलाई आया था।
मृतक की पहचान छिपाने चेहरे को पत्थर से कुचला
आरोपी ने मृतक शाहरूख की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया था। साथ ही साथ उसका मोबाइल अपने साथ ले गया और फिर उसे स्विच ऑफ कर सिम को फेंका दिया।
(Bureau Chief, Korba)