Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : प्रेमिका के धर्मांतरण के दबाव में बीजेपी नेता की खुदकुशी,...

              CG : प्रेमिका के धर्मांतरण के दबाव में बीजेपी नेता की खुदकुशी, हैंडराइटिंग से सुलझी डेथ मिस्ट्री; मिले थे 6 अलग-अलग सुसाइड नोट

              मुंगेली: जिले में धर्मांतरण के दबाव में बीजेपी नेता शैलेंद्र जायसवाल ने सुसाइड कर लिया। एक युवती धर्मांतरण के लिए ब्लैकमेलिंग कर रही थी। जिसे पुलिस ने 7 महीने बाद गिरफ्तार कर डेथ मिस्ट्री से पर्दा उठा दिया है। घटना लोरमी थाना क्षेत्र की।

              दरअसल, 15 जुलाई 2023 को बीजेपी नेता शैलेंद्र जायसवाल (44 वर्ष) की लाश बिजली के खंभे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली थी। वे पूर्व एल्डरमैन के अलावा बिलासपुर सांसद के प्रतिनिधि भी थे। राम्हेपुर के पास कियोस्क का संचालक भी कर रहे थे।

              आरोपी सोनिया लकड़ा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

              आरोपी सोनिया लकड़ा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

              खेत में फांसी पर लटकती मिली थी लाश

              शैलेंद्र 14 जुलाई को घर नहीं लौटे, तो परिजन ने उनकी तलाश शुरू की। मोबाइल बंद होने पर परिजन और स्थानीय लोग पूरी रात खोजते रहे। 15 जुलाई को शैलेन्द्र का शव उनके कियोस्क सेंटर से आधा किलोमीटर दूर एक खेत में खंभे से लटका मिला।

              सुसाइड नोट में क्या है

              पुलिस ने कियोस्क सेंटर से 6 अलग-अलग सुसाइड नोट भी बरामद किया था। जिसमें शैलेंद्र ने सोनिया लकड़ा नाम की युवती पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की बात लिखी थी। इसके साथ ही ब्लैकमेल कर पैसे भी मांगने का जिक्र था। 20 हजार देने के बावजूद लगातार परेशान कर रही थी।

              शैलेंद्र और युवती के बीच चल रहा था अफेयर
              SDOP माधुरी धीरही ने बताया कि युवती और बीजेपी नेता शैलेंद्र जायसवाल के बीच 2018 से जान पहचान थी। जांच में पुलिस ने मृतक के मोबाइल के सीडीआर भी खंगाले जिसमें दोनों के बीच रोजाना घंटों बातचीत की बात भी सामने आई है। वहीं पकड़ी गई युवती ने भी पुलिस की पूछताछ में बताया कि शैलेंद्र के साथ उसका अफेयर था। वे अक्सर फोन पर बातें किया करते थे।

              आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

              सुसाइड नोट की पड़ताल के लिए पुलिस ने हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की मदद ली। करीब 7 महीने का बाद हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट में पता चला कि शैलेंद्र ने ही सुसाइड नोट लिखा था। पुलिस ने सोनिया लकड़ा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।

              पुलिस ने आरोपी सोनिया को लोरमी के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित घर से धर दबोचा। वो वनग्राम जमुनाही की रहने वाली है और यहां रहकर प्राइवेट जॉब करती है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवती को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular