Thursday, September 18, 2025

Chhattisgarh : आयुष्मान इंसेंटिव में हेराफेरी, डॉक्टरों ने की शिकायत, BMO ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए 4.30 लाख रुपए; CMHO बोले- कमेटी बनाई, जांच कराएंगे

सरगुजा: जिले के सीतापुर ब्लॉक के डॉक्टरों ने केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत इंसेंटिव की राशि में बीएमओ के द्वारा हेराफेरी की शिकायत की है। सीतापुर ब्लॉक को इंसेंटिव राशि के रूप में मिले 14 लाख रुपये में से 4.30 लाख रुपये बीएमओ ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए, जबकि यह राशि फील्ड कर्मियों में बंटनी थी।

सरगुजा सीएमओ ने कहा है कि जांच कमेटी बनाकर इसकी जांच कराएंगे। जानकारी के मुताबिक, आयुष्मान योजना के तहत डॉक्टरों और फील्ड स्टाफ को इंसेंटिव दिए जाने का प्रावधान है। वर्ष 2021-22 की इंसेंटिव राशि के तौर पर सीतापुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को 14 लाख रुपये मिला था।

इस राशि का काम के हिसाब से वितरण चिकित्सकों और फील्ड स्टाफ के बीच करना था। ये राशि डॉक्टरों और स्टाफ को बांटी तो गई, लेकिन जो राशि मिली, उसे लेकर चिकित्सकों में अंसतोष है।

चिकित्सकों ने सीएमएचओ से की है शिकायत।

चिकित्सकों ने सीएमएचओ से की है शिकायत।

डॉक्टरों ने सीएमएचओ से की शिकायत

मामले में डॉक्टरों ने बीएमओ सीतापुर डॉ अमोश किंडो पर अपने खाते में 4.30 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर करा लेने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार बीएमओ चूंकि ऑफिस का काम करते हैं और वे ओपीडी ड्यूटी नहीं करते, इसलिए उन्हें राशि नहीं मिल सकती। वहीं उन्होंने चिकित्सकों को मनमानी राशि बांटी।

सीएमएचओ बोले- कमेटी बनाई, जांच करेंगे।

सीएमएचओ बोले- कमेटी बनाई, जांच करेंगे।

सीएमएचओ बोले- कमेटी बनाकर करेंगे जांच

चिकित्सकों ने इंसेंटिव राशि में गड़बड़ी की शिकायत पहले भी की थी। सीएमएचओ सरगुजा डॉ आर एन गुप्ता ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। जांच कमेटी बनाकर करेंगे। कमेटी मामले में जो भी अनुशंसा करेगी, उसके हिसाब से कार्रवाई होगी। राशि का सही वितरण न करना और अपने खाते में बड़ी राशि ले लेना गलत है।

लुंड्रा में भी हो चुकी है शिकायत

इससे पहले सरगुजा के लुंड्रा विकासखंड में भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली इंसेंटिव में गड़बड़ी की शिकायत चिकित्सकों ने की थी। डॉक्टरों के अनुसार ये स्थिति सभी ब्लॉकों में बनी है। राशि वितरण में सभी बीएमओ ने मनमानी की है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories