Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : 10 साल के बच्चे की अगवा कर हत्या, परिजनों को...

Chhattisgarh : 10 साल के बच्चे की अगवा कर हत्या, परिजनों को सौंपी गई अस्थियां, पिता बोले- आरोपियों के घर तोड़ने से पहले नहीं करेंगे अंतिम संस्कार; मारकर जलाई थी लाश

सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर में 10 साल के बच्चे की अगवा कर हत्या के मामले में होटल कारोबारी पिता ने आरोपियों का घर तोड़ने से पहले उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। रिशु सोनी की पहचान के लिए उसकी अस्थियों का पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी। रविवार को अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर प्रतापपुर पहुंचे और रिशु के माता-पिता का ब्लड सैंपल लिया।

होटल कारोबारी अशोक कश्यप का बेटा रिशु कश्यप (10) 29 जनवरी से लापता था। उसके पड़ोस के दो युवकों ने रिशु को उसी दिन करसी के जंगल में ले जाकर हत्या कर शव को जला दिया था। फिर पिता को कॉल कर छह लाख रुपए फिरौती मांगी थी। अब आरोपियों के अवैध रूप से बने घरों पर प्रतापपुर तहसीलदार ने नोटिस चस्पा कर दिया है।

29 जनवरी को रिशु की कर दी गई थी हत्या

29 जनवरी को रिशु की कर दी गई थी हत्या

हत्या के आरोपी जेल में, घर तोड़ने के लिए प्रदर्शन

पुलिस ने जांच के दौरान 26 फरवरी को 2 आरोपियों शुभम सोनी (26 वर्ष) और विशाल ताम्रकार (28 वर्ष) को जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर करसी जंगल से रिशु कश्यप के शव के जली हुई हड्डियां बरामद की थी।

घटना के बाद आक्रोशित लोग आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह 02 मार्च को परिजनों से मिलने पहुंचे और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी।

अवैध कब्जे पर बना है आरोपियों का मकान।

अवैध कब्जे पर बना है आरोपियों का मकान।

बेटे की अस्थियां लेते फफक पड़े पिता

मासूम रिशु कश्यप के शव को जला दिए जाने के कारण उसकी कुछ अस्थियां ही पुलिस को मिली थी। रिशु के पिता अशोक कश्यप को कुछ अस्थियां सौंपी गईं, ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें। अस्थियां लेते हुए पिता फफक पड़े। पूरा परिवार घटना के बाद से सदमे में है।

तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटाने दिया है नोटिस।

तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटाने दिया है नोटिस।

आरोपियों का घर टूटेगा, तब अंतिम संस्कार

रिशु कश्यप की हत्या के बाद परिजन उसका विधिवत् अंतिम संस्कार नहीं कर सके हैं। अशोक कश्यप ने कहा कि जब आरोपियों का घर टूटेगा, तब ही वे रिशु का विधिवत् अंतिम संस्कार करेंगे। आरोपियों के परिवार की दुकानें भी घटना के बाद से बंद हैं। उनके परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस निगरानी कर रही है।

तहसीलदार ने चस्पा किया है नोटिस

घटना के बाद नगर पंचायत ने आरोपियों के घरों का कब्जा हटाने का प्रस्ताव पारित किया था। घटना के बाद प्रतापपुर तहसीलदार पुष्पेंद्र पात्रे ने बीते मंगलवार को हनुमान मंदिर के सामने स्थित आरोपियों सहित अन्य कब्जाधारियों को नोटिस दिया है। इनमें पीड़ित का परिवार भी शामिल है।

सभी को नोटिस देकर बुधवार तक जवाब देने को कहा गया था। सभी ने जवाब पेश भी कर दिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों के घरों में बुलडोजर चल सकता है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular