DURG: दुर्ग पुलिस ने ढाबा संचालक की बकरी चोरी कर उसका सौदा करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी घूमते फिरते ढाबे में खाना खाने पहुंचे थे। तभी बकरी चोरी का प्लान बनाया, फिर खाना खत्म होते ही दो बकरा-बकरी को कार में बैठाकर ले गए। इसका घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि घटना 29 फरवरी दोपहर की है। ढाबा संचालक एवन निषाद निवासी ग्राम सिकोला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ढाबे से किसी ने एक बकरा और एक बकरी को पार कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला।
ढाबा संचालक की बकरा-बकरी चोरी कर उसका सौदा करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार।
रायपुर में बेचा था बकरी
जिसके आधार पर 3 आरोपी समीर मानिकपुरी (22), आशीर्वाद मानवेल (23) और अशरफ कुरैशी (20) निवासी चरोदा को गिरफ्तार किया। उन्होंने रायपुर के भनपुरी निवासी शेख सुलतान को बकरी 16000 रुपए और तेलीबांधा रायपुर निवासी शेख हाफिज को बकरा 18000 में बेचना बताया।
पुलिस ने दोनों खरीददार को पकड़ा और उनसे बकरा-बकरी दोनों बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से बिक्री की रकम में से बचे 5500 रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल आई-20 कार को भी बरामद कर जब्त किया है।
खाना खाने के दौरान बनाया प्लान
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो आई-20 कार क्रमांक सीजी11 ई 1376 में पाटन की तरफ घूमने गए थे। तभी वो बठेना ग्राम सिकोला के पास एवन निषाद के ढाबे में खाना खाने रुके। वो खाना खा ही रहे थे कि उनकी नजर लाल बकरी और सफेद बकरे पर पड़ी।
तभी तीनों ने उसे चोरी कर बेचने का प्लान बनाया। खाना खाने के बाद बकरे और बकरी को कार में भरकर ले गए। लेकिन ढाबा संचालक को इसका पता ही नहीं चला।
सीसीटीवी से पकड़े गए आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गए। जैसे ही ढाबा संचालक एवन को पता चला उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पाटन टीआई राजेंद्र यादव और एसीसीयू की टीम ने ढाबे में पूछताछ की और सीसीटीवी निकाला।
जिसमें आई20 कार में आए तीन युवक बकरे को लेकर जाते दिखे। गाड़ी के नंबर से एक आरोपी ट्रेस हुआ। फिर तीनों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने मुंह खोल दिया।
(Bureau Chief, Korba)