Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : सड़क हादसे में युवक की मौत, थाना प्रभारी ने पहुंचाया...

Chhattisgarh : सड़क हादसे में युवक की मौत, थाना प्रभारी ने पहुंचाया अस्पताल, बोले- समय पर इलाज मिलता तो बच जाती जान

बालोद: जिले में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसकी पहचान ग्राम देवारभाट निवासी राहुल वर्मा के रूप में हुई है। राहुल सड़क पर खून से लथपथ पड़ा मिला है। वो बाइक से कहीं जा रहा था। तभी हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना बालोद थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे-930 पर देवारभाट की है। थाना प्रभारी रविशंकर पांडे और आरक्षक भोप सिंह साहू ने रास्ते से गुजरने के दौरान अपने सरकारी वाहन में युवक को अस्पताल लेकर गए, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार रात की है घटना

थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि मंगलवार की रात में करीब 8:15 की यह घटना है। धमतरी की ओर से बालोद जा रहे थे, तभी रास्ते में युवक अचेत अवस्था में दिखा। उसे समय पर यदि सही इलाज मिल जाता है, तो जान बच जाती। उसका काफी खून बह चुका था।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

घटना स्थल के पास लगे एक घर के सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हुई है। स्पष्ट कुछ नजर नहीं आ रहा, लेकिन ओवरटेक के दौरान हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular