BILASPUR: बिलासपुर पुलिस ने किसान की बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपए की उठाईगीरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 13 हजार रुपए बरामद किया गया है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को तीन दिनों तक शहडोल में डेरा डालना पड़ा। उठाईगीरी की घटना रतनपुर थाना क्षेत्र में हुई थी।
ग्राम धौरामुड़ा निवासी शकंर सिंह टेकाम किसान हैं। वह पैसे निकालने के लिए रतनपुर स्थित बैंक आया था, जिसके बाद पैसे निकालकर घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर में रूका। तभी उसका पीछा करते हुए बाइक सवार दो युवक आए और उसकी बाइक के पास रूक गए। वह मेडिकल स्टोर के काउंटर में पहुंचा था। उसी समय मौका पाकर बाइक सवार युवकों ने डिक्की से पैसा निकाल लिया और भाग गए।
वारदात के बाद से पुलिस कर रही थी तलाश
इस घटना के बाद से रतनपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि बाइक सवार युवक कोटा तरफ भागे हैं। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। इसी आधार पर उनकी पहचान मध्यप्रदेश के गिरोह के सदस्यों के रूप में हुई। जिसके बाद मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी के लिए टीम रवाना हुई। जहां तीन दिन तक आरोपियों की तलाश के बाद उन्हें पकड़ा गया।
MP पुलिस ने दी सूचना, तब पहुंची टीम
आसपास में उठाईगीर की पहचान नहीं होने के बाद पुलिस ने पड़ोसी जिलों के साथ ही मध्यप्रदेश के सीमावर्ती थानों में संदेहियों की तस्वीरों को वायरल किया। जिसे देखकर मध्यप्रदेश पुलिस ने जानकारी दी कि संदेही सीधी जिले के नट गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। इस पर एक टीम को सीधी भेजा गया। जिसके बाद एक आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू कंजर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।
वारदात के बाद घर नहीं जाते आरोपी
उठाईगीर गिरोह के सदस्य बैंक के आसपास पहले रेकी करते हैं। इस दौरान उनके कुछ साथी बैंक के अंदर भी रहते हैं। गिरोह के सदस्य पैसे निकालने वालों पर नजर रखते हैं। फिर उनका पीछा कर वारदात को अंजाम देते हैं। पैसे चोरी करने या लूटने के बाद गिरोह के सदस्य अपने घर नहीं जाते। क्योंकि, उन्हें पता रहता है कि पुलिस उनका पीछा करते हुए उनके गांव और घर तक पहुंच जाएगी। इसके लिए वो या तो किराए के मकान में रहते हैं, या फिर अपने रिश्तेदारों के घर छुप जाते हैं। रतनपुर के बेलतरा में उठाईगीरी के बाद गिरोह के सदस्य शहडोल जिले के ब्योहारी में छुपे थे।
गिरोह के छह सदस्यों में तीन गिरफ्तार, तीन फरार
पुलिस की टीम ने लगातार जांच के बाद मध्यप्रदेश के चुवाही छांदा जिला सीधी निवासी जितेन्द्र उर्फ जित्तु कंजर (35), रवि कंजर(27) और रन्नो उर्फ रंजीत कंजर(40) निवासी भोलगढ़ थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर को पकड़ लिया है। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना जितेंद्र उर्फ जित्तू है। उसके गिरोह में छोटा भाई रवि कंजर, दोस्त उमेश, रंजीत उर्फ रन्नो, लहरू और मखाडू हैं। इनमें तीन अब तक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)