रायगढ़: जिले में बुधवार की रात दो अज्ञात चोरों ने एक मकान से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पार कर दिया। जिस वक्त यह चोरी की वारदात हुई घर के लोग सो रहे थे। जैसे ही उठे तो आरोपी भाग गए। घटना कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, भगवानपुर निवासी हलेश्वर पटेल (30 वर्ष) ने कोतरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि 5-6 मार्च की रात पीछे के दरवाजे में लगे कूंदा को पेचकस से तोड़कर दो लोग मकान में घुसे। अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे सोना-चांदी के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए।
भागते समय चोरों पर पड़ी परिजनों की नजर
परिजनों को घटना की जानकारी उस वक्त लगी, जब चोर भाग रहे थे। उन्होंने बताया कि एक आरोपी छोटे और दूसरा ऊंचे कद का था। जो करीब 30-32 साल के होंगे।
चोरों ने घर से सोने की दो बाली 2 तोला, बिछिया 6 नग, पायल एक जोड़ी और 4 हजार नगद समेत करीब 59 हजार की चोरी हुई है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
(Bureau Chief, Korba)